UP News: यूपी में आवारा पशुओं का उत्पात देखने को मिला. जहां एक ओर बांदा में भैंसों से बाइक टकरा गई, तो दूसरी ओर गोंडा में सांड के हमले में एक महिला कर्मचारी की मौत हो गई. पढ़िए पूरी डिटेल...
Trending Photos
UP News: बांदा और गोंडा में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब आवारा पशुओं के हमले में दो लोगों की जान चली गई. पहली घटना बांदा की है. जहां एक बाइक के सामने अचानक भैंस आ गई और बाइक से टकरा गई. जिससे बाइक बेकाबू होकर खाई में जा गिरी. इस घटना में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, एक की हालत गंभीर है.
घायल को पहुंचाया अस्पताल
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. जबकि, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जबकि, दूसरी घटना गोंडा के नगर कोतवाली क्षेत्र के बड़गांव पुलिस चौकी क्षेत्र की है. जहां एचडीएफसी बैंक के सामने रात करीब 10 बजे एक छुट्टा जानवर के हमले में 27 वर्षीय महिला इंश्योरेंस कर्मचारी की मौत हो गई.
महिला इंश्योरेंस कर्मचारी की मौत
मृतका की पहचान स्वाति सिंह के रूप में हुई है. वह देहात कोतवाली क्षेत्र के पेडी अजब गांव की रहने वाली थी. स्वाति रोडवेज बस स्टॉप के पास स्थित इंडियन बैंक शाखा में संविदा पर इंश्योरेंस का काम करती थी. यह घटना तब कि है जब वह देर रात बैंक से काम खत्म करने के बाद पैदल अपने घर जा रही थी. बैंक के पास एक छुट्टा जानवर ने अचानक उन्हें दौड़ा दिया फिर पटक पटककर मौत के घाट उतार दिया.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस स्वाति को गोंडा मेडिकल कॉलेज ले गई. जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. स्वाति का शव गोंडा मेडिकल कॉलेज के मोर्चरी में रखा गया. फिर इसकी पूरी सूचना परिजनों को दे दी.
यह भी पढ़ें: दूधिया का थूक जिहाद! गंदी हरकत सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, वीडियो देख हिंदू संगठनों में आक्रोश