Chandausi News: सीओ अनुज चौधरी ने तोड़ा स्कूल का ताला, सिंघम स्टाइल में मारी एंट्री, अंदर के नजारे ने पूरी पुलिस टीम को चौंकाया
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2810557

Chandausi News: सीओ अनुज चौधरी ने तोड़ा स्कूल का ताला, सिंघम स्टाइल में मारी एंट्री, अंदर के नजारे ने पूरी पुलिस टीम को चौंकाया

Sambhal News: चंदौसी में अवैध रजा ए मुस्तफा मस्जिद के ध्वस्तिकरण की कार्रवाई के दौरन सीओ अनुज चौधरी का सिंघम स्टाइल एक बार फिर दिखा. सीओ ने पास ही में बंद पड़े एक प्राइवेट स्कूल के गेट का ताला तोड़ा और पुलिस टीम के साथ अंदर घुस गए, लेकिन अंदर जो नजारा दिखा उसने सभी को हैरान कर दिया.

Chandausi News: सीओ अनुज चौधरी ने तोड़ा स्कूल का ताला, सिंघम स्टाइल में मारी एंट्री, अंदर के नजारे ने पूरी पुलिस टीम को चौंकाया

सुनील सिंह/संभल:  उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चंदौसी में अवैध रजा ए मुस्तफा मस्जिद के ध्वस्तिकरण की कार्रवाई के दौरन सीएम अनुज चौधरी का सिंघम अंदाज एक बार फिर दिखाई दिया.  अवैध मस्जिद पर बुलडोजर कार्रवाई के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए मौके पर पुलिस दल के साथ पहुंचे सीओ अनुज चौधरी को पास ही में एक बंद पड़े प्राइवेट स्कूल पर शक हुआ. ताला तोड़कर जब वो अंदर दाखिल हुए तो वहां का नजारा देख अनुज चौधरी के साथ पूरी पुलिस टीम दंग रह गई. बाहर से ताला लगे स्कूल के अंदर बड़ा गोरखधंधा चल रहा था.

क्या है पूरा मामला 
पूरे प्रदेश में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई चल रही है. इसी कड़ी में संभल के चंदौसी की रजा ए -मुस्तफा मस्जिद जो अवैध रूप से बनी है, शनिवार को उस पर प्रशासन द्वारा बुलडोजर कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा था. चंदौसी सीओ अनुज चौधरी भी वहां सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस टीम के साथ पहुंचे थे. इसी दौरान अनुज चौधरी को पास ही बंद पड़े एक प्राइवेट स्कूल को लेकर कुछ आशंका हुई. 

ताला तोड़कर स्कूल में दाखिल हुए सीओ अनुज चौधरी
सीओ अनुज चौधरी कुछ पुलिस कर्मियों को लेकर स्कूल के गेट पर पहुंचे जिस पर ताला लगा हुआ था. आसपास पूछताछ के बाद भी कुछ संतुष्टिदायक जवाब नहीं मिला तो सीओ अनुज चौधरी स्कूल के गेट का ताला तोड़कर उसमें दाखिल हो गए, लेकिन स्कूल में जो नजारा दिखा उसे देख वो दंग रह गए. 

ये भी पढ़ें: कौन हैं संभल के सीओ अनुज चौधरी, पहलवानी छोड़ पहनी खाकी, होली-रमजान पर नया विवाद

स्कूल में चल रही थीं अवैध गतिविधियां 
स्कूल में मसाला फैक्ट्री चल रही थी और बड़ी मात्रा में मसालों का स्टॉक भी मिला. इतना ही नहीं स्कूल के क्लासरुम में गोबर भी मिला. पुलिस को आशंका है कि स्कूल में अवैध रूप से गोवंश रखे जा रहे थे. पुलिस ने गोबर का नमूना जांच के लिए भेजा है, वहीं मसालों का स्टॉक जब्त कर लिया. मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. साथ ही स्कलू संचालक को हिरासत में ले लिया गया है. 

TAGS

Trending news

;