Banda Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को 100 मीटर तक घसीटा, हादसे में मासूम भाई-बहन की मौत, पिता की हालत गंभीर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2847727

Banda Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को 100 मीटर तक घसीटा, हादसे में मासूम भाई-बहन की मौत, पिता की हालत गंभीर

Banda Accident: बांदा में रविवार को एक बड़ा  सड़क हादसा हुआ है. ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई.

banda Accidetn
banda Accidetn

अतुल मिश्रा/बांदा: बांदा में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी है और ट्रक बाइक को 100 मीटर तक घसीटता हुआ चला गया जिससे बाइक पर सवार दो मासूम बच्चों की मौत हो गई है.  दोनों मृतक सगे भाई बहन हैं. इस हादसे के बाद पिता की हालत गंभीर भी हो गई है.  सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है. पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है.

कहां हुई घटना
आपको बता दें की घटना शहर कोतवाली क्षेत्र की कनवारा बाईपास की है जहां पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी और बाइक को घसीटते हुए 100 मीटर तक चला गया. लोगों के शोर मचाने पर बाइक सवारों ने ट्रक को रोका. अचानक हुई इस भीषण दुर्घटना से बाइक में सवार दो बच्चे शिवा और प्रियंका जिनकी उम्र क्रमशः 4 और 6 वर्ष बताई जा रही है की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं पिता की गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने घायल को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया.  वहीं दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.  ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है. घटना की सूचना होते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ पहुंच गई और हंगामा करने लगी.

Ghaziabad Accident: मोदीनगर में तेज रफ्तार एंबुलेंस ने बाइक सवार कांवड़ियों को मारी टक्कर, दो की मौत, तीन गंभीर घायल

 

TAGS

Trending news

;