Banda News: मेरठ के सौरभ हत्याकांड के बाद से देशभर से पत्नियों की प्रताड़ना के कई मामले सामने आ चुके हैं. ऐसा ही मामला यूपी के बांदा जिले से सामने आया है. जहां युवक ने पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
Trending Photos
अतुल मिश्रा/बांदा: यूपी में सौरभ हत्याकांड के बाद देश के कई हिस्सों से पत्नियों के पतियों पर हिंसा के मामले सामने आ चुके हैं. भयभीत पतियों ने पुलिस की चौखट पर आना शुरू कर दिया है. यूपी के बांदा में भी एक पति ने खुद की हत्या होने की आशंका जताई है. मेरठ में सौरभ हत्याकांड की तर्ज पर खुद की हत्या अपनी ही पत्नी के कराए जाने की आशंका से दहशतजदा है. युवक ने एसपी कार्यालय पहुंचकर फरियाद सुनाई और सुरक्षा की गुहार लगाई. बांदा एसपी ने मामले की जांच के लिए थानाध्यक्ष को आदेश दिए हैं.
प्रेमी के नाम के कराए टैटू, आपत्ति की तो 30 टुकड़े करने की धमकी
अपनी पत्नी और उसके प्रेमी से खौफ़जदा पीड़ित पति जगबंदन पाठक बांदा के गिरवा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वह खुद के साथ मेरठ जैसा कांड होने की आशंका जता रहा है. पीड़ित जगबंदन का कहना है कि उसकी पत्नी का पिछले कई साल से जालौन जिले के रहने वाले एक दबंग व्यक्ति से प्रेम संबंध है और इस प्रेमी के नाम के कई टैटू उसकी पत्नी अपने शरीर के कई अंगों पर गुदवा चुकी है. पीड़ित के मुताबिक उसने इस पर आपत्ति की तो उसकी पत्नी का सीधे तौर पर कहना है कि जिस तरह मेरठ में सौरभ के 15 टुकड़े करके कत्ल किया गया. इसी तरह तुम्हारे 30 टुकड़े कर दूंगी और तुम मेरा कुछ बिगाड़ नहीं पाओगे.
पीड़ित के मुताबिक उसने इस पर आपत्ति की तो उसकी पत्नी का सीधे तौर पर कहना है कि जिस तरह मेरठ में सौरभ के 15 टुकड़े करके कत्ल किया गया. इसी तरह तुम्हारे 30 टुकड़े कर दूंगी और तुम मेरा कुछ बिगाड़ नहीं पाओगे, पीड़ित पति का कहना है कि उसकी पत्नी ने सीधे तौर पर कह दिया है कि जब मन होगा तब उसके साथ समय बिताऊंगी और तुम बीच में आए तो प्रेमी के साथ मिलकर तुम्हारे 15 टुकड़े कर दूंगी. पीड़ित पति जगबंदन का आरोप है कि उसकी पत्नी ने घर के गहने और अनाज बेंच दिया है और अब जमीन बेचकर पैसे देने पर उसे मजबूर किया जा रहा है.
एसपी ने दिए जांच के आदेश
वही इस मामले में पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने पीड़ित की शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते हुए गिरवा थाना अध्यक्ष को जांच के आदेश दिए हैं. इस मामले में एसपी अंकुर अग्रवाल का कहना है कि यह मामला पारिवारिक है लेकिन प्रेम प्रसंग और हिंसा की धमकी के चलते से गंभीरता से लिया गया है और थाना अध्यक्ष को तत्काल जांच करने के आदेश दिए हैं जांच के बाद यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो विधिक कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें - प्रेमी से शादी कराने वाले ने मारी पलटी, चार दिन भी नहीं सह सका पत्नी की जुदाई का गम, कहानी में आया नया ट्विस्ट
यह भी पढ़ें - मंडप में हुई महाभारत, पगड़ी फेंककर भाग निकला दूल्हा, दुल्हन भी अपने परिवार वालों पर बिफरी