Dog Attack in Banda: बांदा में एक मासूम पर आवारा कुत्तों ने नोच-नोच कर मौत के घाट उतार डाला. इस घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है. पढ़िए पूरी डिटेल...
Trending Photos
Banda News, अतुल मिश्रा: बांदा में आवारा कुत्तों का आतंक देखने को मिला है. यहां एक 3 वर्षीय मासूम पर आवारा कुत्तों के झुंड ने अचानक हमला कर दिया. मासूम चिखता रहा चिल्लाता रहा, लेकिन कुत्तों के झुंड ने उसे नहीं छोड़ा. उन्होंने मासूम को नोच-नोच कर मौत के घाट उतार डाला. अब मासूम के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जबकि, पूरे इलाके में वारदात से हड़कंप मच गया है.
मासूम पर आवारा कुत्तों का हमला
जानकारी के मुताबिक, मासूम अपने पिता पंकज कुशवाहा के साथ घर से थोड़ी दूरी पर दुकान से बिस्किट खरीदने गया था. जहां से बिस्किट लेकर वह वापस लौट रहा था और उसके पिता दुकान पर ही रुक गए थे. तभी रास्ते में कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया. आवारा कुत्ते मासूम को 10 से 20 फीट तक घसीटते हुए ले गए. यह घटना गिरवा थाना क्षेत्र के पथराहा गांव की है.
आवारा कुत्तों ने मासूम को मार डाला
आवारा कुत्तों ने इस कदर धावा बोला था कि मासूम के गले का मांस तक अलग हो गया था. शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े-भागे आए और कुत्तों के झुंड को भगाया. फिर गंभीर हालत में मासूम को परिजन निजी अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टर्स ने देखते ही मासूम को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. इसके बाद मासूम को लेकर परिजन मेडिकल कॉलेज के लिए निकले, लेकिन बच्चे ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
मासूम के घर में पसरा मातम
हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने देखते ही मासूम को मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर्स का कहना है कि मासूम की सांस नली कट गई थी. जिसके चलते उसकी मौत हो गई. वहीं मृतक के पिता का कहना है कि उसकी चार बेटियां थी. उसके बाद बड़ी मन्नतों के बाद उनके बेटे का जन्म हुआ था. मासूम अपने घर का इकलौता चिराग था. जिसकी मौत से घर में मातम पसरा हुआ है.
ग्रामीणों का आरोप है कि इलाके में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है, लेकिन अब तक इस पर प्रशासन ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है.
यह भी पढ़ें: शाइन सिटी घोटाले का 'मास्टरमाइंड' तेज नारायण मथुरा से गिरफ्तार, करोड़ों की ठगी कर नेपाल में बनाया था ठिकाना