Banda News: बांदा के तिंदवारी थाना क्षेत्र में सवारियों से भरी ऑटी सड़क किनारे खड़ी ट्रक से जाकर टकरा गई. हादसे में 6 सवारी घायल हो गए. इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई.
Trending Photos
अतुल मिश्रा/बांदा: यूपी के बांदा में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां तेज रफ्तार ऑटो सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. हादसे में ऑटो सवार दो यात्रियों की मौत हो गई. वहीं, चार की हालत खराब है. घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है.
ऐसे हुआ हादसा
दरअसल, यह हादसा बांदा-बहराइच स्टेट हाईवे पर तिंदवारी थाना क्षेत्र के मुंगुस के पास हुआ. यहां शनिवार दोपहर बांदा की तरफ से एक सीएनजी ऑटो सवारियों को लेकर तेज रफ्तार से जा रही थी. ऑटो जैसे ही मुंगुस के पास पहुंची चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में जाकर टकरा गई. इससे ऑटो सवार छह लोग बुरी तरह से घायल हो गए.
एक बुजुर्ग समेत दो की मौत
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम ने पहुंचकर रेस्क्यू करते हुए सभी 6 घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां एक वृद्ध और एक युवक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है, जबकि एक बच्चा समेत चार लोग गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती किए गए हैं. इनका उपचार किया जा रहा है.
ऑटो और ट्रक को कब्जे में ले लिया
सीओ सदर राजवीर सिंह का कहना है कि इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हुई है. इनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. सभी घायलों का समुचित इलाज कराया जा रहा है. दुर्घटना करने वाले ऑटो और ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें : चित्रकूट में बड़ा हादसा, पानी की टंकी गिरने से एक की मौत, मचा हड़कंप
यह भी पढ़ें : दो बच्चियों के पिता ने खुद को गोली से उड़ाया, खुदकुशी से पहले वीडियो में लगाया गंभीर आरोप