Kaushambi News:कौशांबी में किशोरी से चलती पिकअप में दुष्कर्म की कोशिश, कूदकर बचाई जान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2824715

Kaushambi News:कौशांबी में किशोरी से चलती पिकअप में दुष्कर्म की कोशिश, कूदकर बचाई जान

Kaushambi News: यूपी के कौशांबी जिले में चलती पिकअप गाड़ी में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़िता ने चलती गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई.

Kaushambi News (सांकेतिक तस्वीर)
Kaushambi News (सांकेतिक तस्वीर)

अली मुक्तेदा/कौशाबीं: यूपी के कौशांबी जिले में चलती पिकअप गाड़ी में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मेडिकल कॉलेज में भर्ती अपने बीमार भाई को देखने जा रही किशोरी को पिकअप सवार दो युवकों ने जबरन गाड़ी में बैठाकर वारदात को अंजाम देने की कोशिश की. किशोरी ने चलती गाड़ी से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई.

सरायअकिल इलाके की घटना
ग्रामीणों की मदद से एक आरोपी को दबोच लिया गया है, जबकि दूसरा मौके से फरार है. घटना सरायअकिल थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी के साथ हुई. पीड़िता ने बताया कि उसकी मां ने फोनकर बड़े भाई की तबीयत ज्यादा खराब होने की सूचना दी और मंझनपुर बुलाया. किशोरी अपने चचेरे भाई के साथ इच्छाना मोड़ तक पहुंची. वहां से सफेद रंग की एक पिकअप गाड़ी मिली.

गाड़ी चलाते समय की छेड़छाड़
ड्राइवर ने लड़की को केबिन में और उसके भाई को छत पर बैठा लिया. किशोरी ने बताया कि गाड़ी चलाते वक्त दोनों युवक उससे छेड़छाड़ करने लगे. कुछ दूर आगे जाकर आरोपियों ने गाड़ी जानबूझकर एक खड़ी डंपर से टकरा दी, जिससे उसका भाई नीचे गिर गया.ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी और बगल में बैठा युवक अश्लील हरकतें करने लगा.

चलती गाड़ी से कूदी,  एक आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ा 
इस दौरान गाड़ी थोड़ी धीमी हुई तो किशोरी चलती गाड़ी से कूद गई.गिरने से उसे गंभीर चोटें आईं. राहगीरों ने किशोरी को इस हालत में देखकर हिम्मत दिखाई और भागती गाड़ी का पीछा कर लिया. ग्रामीणों ने पिकअप को पकड़ लिया, हालांकि ड्राइवर मौके से फरार हो गया. मौके पर पहुंची करारी पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया. किशोरी और उसके भाई को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Varanasi News: ढाबे के कमरे में मिला था छात्रा का खून से लथपथ शव, गला रेत कर बॉय फ्रेंड फरार! मैनेजर समेत 1 अज्ञात पर FIR

 

TAGS

Trending news

;