Banda News: प्रेमी के घर लटका मिला किशोरी का शव, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2824773

Banda News: प्रेमी के घर लटका मिला किशोरी का शव, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

Banda News: बांदा जिले में एक किशोरी का शव उसके प्रेमी के घर में फांसी के फंदे पर लटका हुआ बरामद हुआ है. पड़ोसियों ने परिजनों को सूचना दी है मौके पर पहुंचे परिजनों ने प्रेमी और उसके घर वालों पर हत्या का आरोप लगाया है.

सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.

अतुल मिश्रा/बांदा: यूपी के बांदा जिले में एक किशोरी का शव उसके प्रेमी के घर में फांसी के फंदे पर लटका हुआ बरामद हुआ है. पड़ोसियों ने परिजनों को सूचना दी है मौके पर पहुंचे परिजनों ने प्रेमी और उसके घर वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं दो डॉक्टरों के पैनल ने वीडियोग्राफी के साथ शव का पोस्टमार्टम किया गया है. दुष्कर्म की आशंका को लेकर स्लाइड बनाई गई है.

गिरवा थाना क्षेत्र का मामला
घटना गिरवा थाना क्षेत्र की है. जहां की एक 17 वर्षीय किशोरी का शव उसके प्रेमी के घर पर फांसी के फंदे पर लटका बरामद हुआ है. दुपट्टे से फांसी लगाई गई है, ऐसा बताया जा रहा है. किशोरी के घर से प्रेमी का घर काफी दूर है. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवक और उसके परिजनों पर किशोरी के हत्या करने का आरोप लगाया है. 

लगाई जा रहीं ये अटकलें
फिलहाल प्रथम दृष्टया मामला प्रेम संबंध से जोड़कर देखा जा रहा है. अटकलें लगाई जा रही है कि किशोरी रात में युवक के घर पहुंची और फिर खुद खुदकुशी कर ली. फिलहाल परिजनों का आरोप है कि प्रेमी युवक और उसके घरवालों द्वारा हत्या की गई है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज कर पूरी घटना की जांच कर शुरू कर दी है.

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच पड़ताल
वहीं मामले को गंभीरता देखते हुए दो डॉक्टरों के पैनल की मौजूदगी में वीडियोग्राफी के साथ किशोरी का पोस्टमार्टम किया गया है और दुष्कर्म की आशंका को लेकर के भी स्लाइड बनाई गई है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. तथ्यों और साक्ष्य के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

Varanasi News: ढाबे के कमरे में मिला था छात्रा का खून से लथपथ शव, गला रेत कर बॉय फ्रेंड फरार! मैनेजर समेत 1 अज्ञात पर FIR

 

TAGS

Trending news

;