UP Encounter: मथुरा से नोएडा तक कई जिलों में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दबोचे गए कई शातिर बदमाश
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2863215

UP Encounter: मथुरा से नोएडा तक कई जिलों में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दबोचे गए कई शातिर बदमाश

UP Encounter News: उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन जारी है. कई जिलों में हुए एनकाउंटर में शातिर बदमाश दबोचे गए हैं. दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे पर दो दिन पहले हुई चांदी लूट मामले में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है.

 

UP Police Encounter
UP Police Encounter

UP Encounter News: उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन जारी है. कई जिलों में हुए एनकाउंटर में शातिर बदमाश दबोचे गए हैं. ग्रेटर नोएडा में बिसरख थाना पुलिस और एक टप्पेबाज बदमाश के बीच पुलिस मुठभेड़ हो गई .इस पुलिस मुठभेड़ के दौरान बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया. इस बदमाश ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर एक व्यापारी के साथ 10 लाख रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था. बदमाश पर हरियाणा में भी कई मुकदमे दर्ज हैं.

सुल्तानपुर में पुलिस-गौ तस्करों में मुठभेड़
सुल्तानपुर जिले के कादीपुर थाना अंतर्गत मुडिला बाजार के पास बीती रात गौ तस्करों और पुलिस व एसओजी के साथ हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है. दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. वहीं एक अन्य बदमाश को गिरफ्तार किया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि मुखबीर ने सूचना दिया कि गौ तस्कर कादीपुर थाना क्षेत्र के मुडिला बाजार की तरफ जा रहे हैं.

सूचना पर कादीपुर पुलिस व एसओजी की टीम ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने भी गो तस्करो के ऊपर फायरिंग की. जिससे दो बदमाश मोहम्मद जावेद व साहिल निवासी जिला मुजफ्फरनगर के पैर में गोली लग गई और एक को आरोपी सुशील उपाध्याय जो कि सुल्तानपुर जिले के कादीपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. घायल बदमाशों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

कौशांबी पुलिस और चोर गैंग के बीच मुठभेड़, एक आरोपी के पैर में लगी गोली
कौशांबी जिले में सुबह पुलिस और चोर गैंग के बीच मुठभेड़ हो गई. पिपरी और लोधौर चौकी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की, लेकिन खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया है, जबकि दूसरा मौके से गिरफ्तार किया गया.

मथुरा में चाँदी लूट की घटना के आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़
मथुरा: दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे पर दो दिन पहले हुई चांदी लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस और बदमाशों के बीच हुई इस मुठभेड़ में गोली लगने से राहुल और नीरज नाम के दो बदमाश घायल हो गए. मथुरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चांदी लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश बुलेरो गाड़ी में सवार होकर जा रहे हैं. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बदमाशों का पीछा किया. खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से राहुल और नीरज घायल हो गए. दोनों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

TAGS

Trending news

;