Barabanki News: बाराबंकी के मसौली थाना क्षेत्र में प्रेम के रिश्ते को जीने की तमन्ना रखने वाले दो प्रेमियों ने समाज की बंदिशों के आगे हार मान ली. लालपुर मजरा भारतीपुर गांव में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी.
Trending Photos
नितिन श्रीवास्तव/बाराबंकी: बाराबंकी के मसौली थाना क्षेत्र में प्रेम के रिश्ते को जीने की तमन्ना रखने वाले दो प्रेमियों ने समाज की बंदिशों के आगे हार मान ली. लालपुर मजरा भारतीपुर गांव में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी. जिसमें युवती शिल्पी यादव (25) और युवक भानु सिंह ने एक ही रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दोनों के शव गांव से करीब एक किलोमीटर दूर आम के पेड़ से लटके मिले, जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया। मृतक युवक और युवती एक ही गांव के रहने वाले थे।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक शिल्पी और भानु के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. शिल्पी की शादी इसी 5 मई को तय थी और उसी दिन उसके घर बारात भी आ गई थी. लेकिन शादी के दिन ही वह अपने प्रेमी भानु के साथ घर से भाग गई. परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो शिल्पी के पिता ने मसौली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके बाद परिजनों ने रिश्तेदार की एक अन्य लड़की के साथ दूल्हे की शादी करवा दी.
पुलिस को मिला सुसाइड नोट
घटनास्थल से पुलिस को एक तीन पन्नों का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें शिल्पी ने आत्महत्या के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है. उसने लिखा है कि मैं भानु से सच्चा प्यार करती थी. जब उसके बिना जी नहीं सकती तो उसके बिना कैसे जीऊं. इसलिए हम दोनों ने साथ मरने का फैसला किया है. इसमें किसी भी परिवार की कोई गलती नहीं है. मेरा यह कदम माफ करने लायक नहीं है.
मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही मसौली पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बताया जा रहा है कि घटना की जानकारी सुबह 7 बजे हुई, लेकिन 10 बजे तक लड़की के परिवार वाले मौके पर नहीं पहुंचे. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. दोनों परिवारों से पूछताछ की जा रही है और सुसाइड नोट को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.
गांव में पसरा मातम
प्रभारी निरीक्षक मसौली ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का ही लग रहा है. सुसाइड नोट और परिजनों के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस हृदयविदारक घटना के बाद गांव में गहरा मातम पसरा है.