Siddharthnagar news: सिद्धार्थनगर जिले में हुई महिला की हत्या कर उसके शव को दफनाने की घटना का खुलासा करते हुए शोहरतगढ़ पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.हत्या के पीछे चौंकाने वाली वजह सामने आई है.
Trending Photos
सिद्धार्थनगर/सैयद आमिर: 4 अगस्त को निर्माणाधीन लाइब्रेरी से 27 वर्षीय महिला की हत्या कर उसके शव को दफनाने की घटना का खुलासा करते हुए शोहरतगढ़ पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक का नाम शिव बालक है और वह पश्चिमी चंपारण का रहने वाला है. पुलिस ने गिरफ्तार शिव बालक के निशान देही पर उस पत्थर को भी बरामद कर लिया है.
विस्तार से जानिए पूरा मामला
आपको बताते चलें कि 4 अगस्त को शोहरतगढ़ नगर पंचायत में निर्माणाधीन लाइब्रेरी के कमरे से बहुत तेज बदबू आ रही थी. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस जब मौके पर आई और उसने उसे जगह की खुदाई की तो वहां से एक महिला का शव मिला. जिसकी पहचान बिहार के पश्चिमी चंपारण निवासी नींबू माँझी के रूप में हुई . नींबू माँझी यहां पर शिव बालक के साथ बिहार से मजदूरी का काम करने आई थी. शव मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई.
क्या बोले एसपी?
इस घटना और गिरफ्तारी को लेकर पुलिस कप्तान अभिषेक महाजन ने बताया कि नींबू माँझी का शव मिलने के बाद पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच में जुट गई. इस बीच पोस्टमार्टम से पता चला कि नींबू माँझी के गर्भ में बच्चा भी था . पड़ताल से मालूम हुआ कि नींबू माँझी यहां पर शिव बालक के साथ आई थी और शिव बालक यहां से बिहार का कहकर 27 जुलाई को चला गया था. शक होने पर शिव बालक को बहाने से बुलाकर जब पुलिस ने पूछताछ की तो वह टूट गया और उसने बताया कि नींबू माँझी की शादी बिहार में किसी से हुई थी उसके पति ने उसे छोड़ दिया था और वह इसके संपर्क में आ गई जिसको लेकर वह यहां काम करने चला आया.
खौफनाक कदम के पीछे क्या वजह?
इन दोनों के बीच में प्रेम और शारीरिक संबंध भी था. जिससे नींबू प्रेग्नेंट हो गई. वह नींबू माँझी के ऊपर गर्भपात का दबाव डाल रहा था. लेकिन नींबू माँझी तैयार नहीं हो रही थी . नींबू और बच्चे से छुटकारा पाने के लिए उसने रात में सोते हुए नींबू माँझी के सर पर पत्थर से वार किया और उसके मर जाने के बाद उसको वही कमरे में दफन कर दिया, और नींबू माँझी के साथ बिहार जाने की बात कहकर वह यहां से चला गया. पुलिस ने शिवबालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने गिरफ्तार शिव बालक के निशानदेही पर उस पत्थर को भी बरामद कर लिया है जिससे 27 वर्षीय नींबू माँझी की हत्या कर उसे दफना दिया गया था.
यह भी पढ़ें - मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी की क्यों हुई गिरफ्तारी? गाजीपुर एसपी ने बताई ये वजह
यह भी पढ़ें - बाराबंकी में महिला सिपाही हत्याकांड में बड़ा खुलासा, पीछा छुड़ाने के लिए पति ही बन बैठा हत्यारा