Sonbhadra News: गाली का बदला गोली से! दलित वृद्ध पर ताबड़तोड़ फायरिंग,आरोपियों का चौंकाने वाला कबूलनामा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2858575

Sonbhadra News: गाली का बदला गोली से! दलित वृद्ध पर ताबड़तोड़ फायरिंग,आरोपियों का चौंकाने वाला कबूलनामा

Sonbhadra News: यूपी के सोनभद्र जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां दलित वृद्ध पर फायरिंग मामले में नया मोड़ है. विवाद की वजह जमीन विवाद नहीं बल्कि कुछ और ही निकलकर सामने आई है.

Sonbhadra News (सांकेतिक तस्वीर)
Sonbhadra News (सांकेतिक तस्वीर)

अरविंद दुबे/सोनभद्र: सोनभद्र जनपद के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में एक दलित वृद्ध व्यक्ति को तीन युवकों ने गोली मार दी. मामले में पहले जमीन विवाद की बात सामने आई थी कि बाद कुछ और ही वजह सामने आई. केस जमीन विवाद नहीं बल्कि शराब के नशे में गाली-गलौज से जुड़ा बताया जा रहा है. घटना रात करीब डेढ़ बजे की है, जब नगर पालिका क्षेत्र के बढ़ौली वार्ड में गोली चलने की आवाज से हड़कंप मच गया.

वृद्ध की हालत गंभीर
गोली लगने से घायल वृद्ध की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया है. वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए युवकों में पंकज पांडेय, अनिल चौबे और अजय सिंह शामिल हैं. पुलिस पूछताछ में इन तीनों ने जो कबूलनामा किया वो भी चौंकाने वाला है.

रॉबर्ट्सगंज इलाके की घटना
घटना सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र की है. नगर पालिका के बढ़ौली वार्ड में देर रात करीब डेढ़ बजे गोली चलने की आवाज से इलाके में सनसनी फैल गई. गोली 65 वर्षीय दलित वृद्ध देवकी भारती को लगी, जो गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां हालत नाज़ुक देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया.

पुलिस ने आरोपियों को धरा
घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए. घायल वृद्ध के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए कुछ ही घंटों में तीनों आरोपियों, पंकज पांडेय, अनिल चौबे और अजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने जो बात कही वो हैरान करने वाली है.

पूछताछ में किया चौंकाने वाला खुलासा
आरोपियों ने बताया कि वृद्ध देवकी भारती प्रतिदिन उनके घर के पास शराब के नशे में गाली-गलौज किया करते थे.जिससे अजीज आकर उन्होंने वृद्ध को गोली मार दी. पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और घटना में प्रयुक्त असलहे के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. वहीं स्थानीय लोग भी इस तरह की वारदात से सकते में हैं.

फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. घायल वृद्ध देवकी भारती की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है. वहीं घटना के संबंध में जानकारी देते हुए एएसपी अनिल कुमार ने बताया कि 27 - 28 जुलाई की रात्रि में थाना राबर्ट्सगंज पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि देवकी पुत्र रामदास उम्र लगभग 65 वर्ष निवासी बढ़ौली थाना राबर्ट्सगंज अपने घर पर सोए हुए थे तभी विपक्षी पंकज पांडेय, अनिल चौबे और अजय सिंह द्वारा घर आकर गोली मार दी गई. 

सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा घायल को तत्काल इलाज के लिए भेजा गया. साथ ही शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया. छापेमारी कर अभियुक्तों को गिरफ्तार भी कर लिया गया. अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि घायल व्यक्ति शराब के नशे में प्रतिदिन उन लोगों को गालियां देता था जब वे उसके घर के सामने से गुजरते थे. घटना के दौरान भी वह गाली दे रहा था इस दौरान हम लोग भी शराब के नशे में थे. जिस दौरान यह घटना घट गई.

यह भी पढ़ें - Agra News: बदले की आग में 'किलर' बना नाबालिग, 9 साल बाद लिया पिता की मौत का खौफनाक बदला

 

Trending news

;