Changur Baba Arrest Case: जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा और नीतू की गिरफ्तारी के मामले में एटीएस को दोनों की 7 दिन की रिमांड मिल गई है. गुरुवार को एटीएस दोनों को दोपहर 12 बजे अपनी कस्टडी में ले लेगी और साथ बैठाकर पूछताछ करेगी.
Trending Photos
Barabanki News: धर्म और आस्था की आड़ में हिंदू युवतियों का यौन उत्पीड़न और उनका मतांतरण कराने का खेल खेलने वाला जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा गुरुवार से अपने काले राज खोलने शुरु कर देगा. एटीएस को छांगुर बाबा और उसकी सहयोगी नीतू का 7 दिन के लिए रिमांड मिल गया है. गुरुवार दोपहर को यूपी एटीएस छांगुर बाबा और नीतू को अपनी कस्टडी में ले लेगी. जिसके बाद दोनों को साथ बैठाकर एक साथ पूछताछ की जाएगी.
बता दें कि बाबा छांगुर अपने आपको चमत्कारी तांत्रिक बताता था. लेकिन उसका असल खेल तो हिंदू युवतियों को धर्म और आस्था के जाल में फंसाकर उनका मंतातरण कर उनका यौन उत्पीड़न करना था.
ज़ी न्यूज़ की रिपोर्ट के बाद पुलिस को बड़ी कामयाबी
ज़ी मीडिआ ने बाबा छांगुर के काले कारनामे पर खबर दिखाई दी थी. जिसके बाद बलरामपुर पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए बाबा के ठिकानों पर छापेमारी की. पुलिस ने बाबा छांगुर के रेहड़ीमाफी स्थित घर और लखनऊ स्थित बंगले पर छापा मारा. छांगुर बाबा के रेहड़ीमाफी स्थित जर्जर घर से पुलिस को यौन शक्ति वर्धक दवाएं, पार्लर में इस्तेमाल होने वाला तेल और कई संदिग्द चीजें बरामद हुई थीं.
लखनऊ में महलनुमा बंगले से क्या मिला
वहीं लखनऊ स्थित छांगुर बाबा के बंगले से यूपी एटीएस ने शक्ति वर्धक दवाएं, विदेशी तेल, महंगे कॉस्मेटिक्स, डबल एक्सेल कॉक नामक दवा और हाईटेक सीसीटीवी कैमरे जब्त किये हैं. ATS के सूत्रों के मुताबिक, बाबा ने अपने जाल में सैकड़ों लोगों को फंसाया था. वह भय दिखाकर हिंदूओं को जबरन धर्मांतरण करता था. एटीएस को संदेह है कि बाबा का नेटवर्क उत्तर प्रदेश के बाहर तक फैला है.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !