नोएडा में तीन दिन के लिए धारा 163 लागू, ईद-उल-अजहा पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, संवेदनशील एरिया में फ्लैग मार्च
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2790479

नोएडा में तीन दिन के लिए धारा 163 लागू, ईद-उल-अजहा पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, संवेदनशील एरिया में फ्लैग मार्च

Bakrid Noida Alert: ईद उल अजहा (बकरीद) के अवसर पर शहर से लेकर देहात में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है. ईदगाहों और मस्जिदों में नमाज अदा की जा रही है.  जिसके लिए पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं.

Bakrid 2025
Bakrid 2025

Bakrid Noida Alert: गौतमबुद्धनगर जिले में आज से अगले तीन दिनों तक (7 जून से 9 जून तक) बीएनएस की धारा 163 (पूर्व में धारा 144) लागू हो गई है.  इस दौरान बिना इजाजत लिए सार्वजनिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध रहेगा.  सुरक्षा के मद्देनजर गौतमबुद्ध कमिश्नरेट में छह हजार से अधिक पुलिसकर्मी ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है. मिश्रित आबादी वाले इलाकों को लेकर क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) बनाई गई है.ईद-उल-अजहा के अवसर पर जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर ने व्यापक स्तर पर सुरक्षा इंतजाम किए हैं. लोगों से अनुरोध किया गया है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और पर्व को सौहार्द और उल्लास के साथ मनाएं.

जिले में नौ जून तक धारा 163 लागू 
ईद और अलग-अलग संगठनों की ओर से आयोजित धरना-प्रदर्शन को देखते हुए कमिश्नरेट में तीन दिन के लिए धारा बीएनएस की धारा 163 (पूर्व में सीआरपीसी की धारा 144) लागू कर दी है. इसका प्रभाव सात जून से नौ जून तक रहेगा। इस दौरान जिले में धरना-प्रदर्शन पर पाबंदी लगाई गई है.  प्रशासन की अनुमति से ही कोई कार्यक्रम या जुलूस का आयोजन हो सकेगा.

सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार
सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है. गौतमबुद्ध नगर के अपर पुलिस आयुक्त सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था राजीव नारायण मिश्र ने बताया कि पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में ईद के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार किया गया है.  पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में, अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था राजीव नारायण मिश्र एवं अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय अजय कुमार के पर्यवेक्षण में सुरक्षा योजना को अंतिम रूप दिया गया है।

पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती
पुलिस विभाग ने जिले में 44 ईदगाहों, 178 मस्जिदों और 26 संवेदनशील स्थलों की पहचान की है, जहां भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए अच्छी खासी तादात में पुलिस बल की तैनाती की गई है. शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल सुनिश्चित करने के लिए भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को लगाया गया है,जिसमें छह डीसीपी, सात एडीसीपी, 14 एसीपी, 27 प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, 40 इंस्पेक्टर, 748 उप निरीक्षक (एसआई), 110 महिला एसआई, 1400 मुख्य आरक्षी/आरक्षी और 360 महिला मुख्य आरक्षी लगाए गए हैं. साथ ही चार कंपनी पीएसी को भी तैनात किया गया है। इस दौरान पुलिस अधिकारी भी अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे. स्थानीय पुलिस को छोटी से छोटी सूचनाओं पर भी जल्द पहुंचने और उस पर गंभीरता से कार्रवाई करने के कहा गया है. कमिश्नरेट के तीनों जोन के सभी डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी और थाना-चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में लगातार घूमते रहने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा थानों की फोर्स के साथ-साथ अतिरिक्त पुलिस बल भी लगाया गया है.  

 सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी भी तैनात
मिली जुली आबादी वाले क्षेत्रों में सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं.  पुलिस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी सक्रिय निगरानी कर रही है.   जिले के पुलिस अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में धर्मगुरुओं और प्रबुद्ध नागरिकों के साथ बैठकें कर शांति बनाए रखने की अपील की गई है. किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने की कोशिश करने वाले तत्वों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.

Bakrid 2025: बकरीद पर पुलिस चौकन्नी, संवेदनशील इलाकों में हाई अलर्ट, सड़क पर अदा नहीं होगी नमाज

TAGS

Trending news

;