Greater Noida News: दादरी से बीजेपी विधायक तेजपाल नागर की बेटी की गुंडई सामने आई है. यहां सोसाइटी में गाड़ी भिड़ने पर विधायक की बेटी अपने महिला दोस्तों के साथ महिला के फ्लैट में घुस गई. फिर मारपीट शुरू कर दी. अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पढ़िए पूरी डिटेल...
Trending Photos
Greater Noida News:ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइटी में गाड़ी भिड़ने के बाद मारपीट हो गई. जहां एक गाड़ी ने पीछे से दूसरी गाड़ी में टक्कर मार दी, जिसके बाद एक पक्ष की महिलाएं दूसरी महिला के फ्लैट में पहुंच गई. फिर उसकी बेटी और उससे जमकर मारपीट की. जिससे दोनों घायल हो गई. बताया जा रहा है कि मारपीट दादरी से बीजेपी विधायक तेजपाल नागर की बेटी प्रियंका भाटी और उसकी महिला साथियों ने की थी.
क्या है ये पूरा मामला?
यह पूरा मामला सूरजपुर थाना क्षेत्र की पूर्वांचल हाईट सोसाइटी का है. अतुल कुमार गुप्ता की माने तो उनकी पत्नी और उनकी बेटी पास के मार्केट में गाड़ी से गईं थीं. जब वह अपनी सोसाइटी की ओर आने लगी तो उन्हें रास्ते में गाड़ी लगाकर दो महिलाओं ने रोक लिया. इस दौरान महिलाओं ने बताया कि उनकी गाड़ी में टक्कर मारी गई है. हालांकि, जब मेरी बेटी और बहू घर आई तो कुछ देर बाद ही एक गाड़ी में जबरन तीन महिलाएं घर में घुस आईं और उन्होंने जमकर मारपीट करनी शुरू कर दी. जिससे दोनों घायल हो गईं. फिर महिलाएं मौके से भाग गईं.
जांच के बाद होगी सख्त कार्रवाई
बताया जा रहा है कि मारपीट करने वाली प्रियंका भाटी दादरी विधायक तेजपाल नागर की बेटी हैं. उसके साथ में कई और महिलाएं भी मौजूद थीं. इस मामले में पुलिस को शिकायत दी गई है. पुलिस ने दोनों का मेडिकल कराया है और जांच पड़ताल करने के बाद इस पूरे मामले में कार्रवाई होगी.
यह भी पढ़ें: इंदौर से मेघालय और फिर यूपी...गाजीपुर के ढाबे में पकड़ी गई सोनम रघुवंशी, हॉस्पिटल से सामने आई पहली तस्वीर