Noida Film City News: नोएडा फिल्म सिटी के शिलान्यास का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है. सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका शिलान्यास कर सकते हैं. फिल्म सिटी का पहला फेज 230 एकड़ में तैयार होगा.
Trending Photos
Noida Film City Update: ग्रेटर नोएडा में बनने वाली इंटरनेशल फिल्म सिटी के शिलान्यास की तैयारियां तेज हो गई हैं. इसी महीने फिल्म सिटी का शिलान्यास किया जा सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसकी नींव रख सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ अपने ड्रीम प्रोजेक्ट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिलान्यास कराना चाहते हैं, पीएमओ से तारीख तय न हो पाने की वजह से शिलान्यास में देरी हो रही है. फिल्म सिटी का पहला फेज 230 एकड़ में तैयार होगा. फिल्म निर्माता बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप मिलकर इस प्रोजेक्ट पर काम करेगा.
यमुना एक्सप्रेसवे से मिलेगी कनेक्टिविटी
फिल्म सिटी को यमुना एक्सप्रेसवे से डायरेक्ट कनेक्टिविटी देने की तैयारी है. एक्सप्रेसवे के 24 किलोमीटर पाइंट पर चार रैंप का निर्माण किया जाएगा. यीडा ने पहले चरण में दो इंटरचेंज बनाने पर काम शुरू कर दिया है. इससे फिल्म सिटी की राह और आसान हो जाएगी. यहां न केवल कलाकारों और टूरिस्टों को पहुंचने में सुविधा होगी बल्कि माल की आवाजाही में भी सहूलियत मिलेगी. रैंप के निर्माण में करीब 3.24 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
1 हजार एकड़ में बनेगी फिल्म सिटी
फिल्म सिटी का निर्माण 1 हजार एकड़ क्षेत्र में किया जाएगा. पहले चरण में 230 एकड़ में निर्माण शुरू होगा. इसकी अनुमानित लागत करीब 1,510 करोड़ रुपये होगी. फिल्म सिटी हाईटेक सुविधाओं से लैस होगी. इसमें 3डी स्टूडियो, रिटेल मॉल, वीएफएक्स साउंड स्टूडियो, एडिटिंग, एनीमेशन, फिल्म इंस्टीट्यूट और एक एम्यूजमेंट पार्क विकसित किया जाएगा.
दूसरे चरण में बनेंगे होटल-रिजॉर्ट
दूसरे चरण में होटल, रिजॉर्ट और कमर्शियल स्पेस का निर्माण किया जाएगा. तीसरे चरण में रिटेल सेक्टर डेवलप किया जाएगा. यह फिल्म सिटी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-21 में स्थित है. फिल्म सिटी की सबसे खास बात यह होगी कि नोएडा में दुनिया का सबसे बड़ा 'ऊं' बनेगा, जो एक करोड़ स्क्वायर फीट क्षेत्र में बनाया जाएगा. दावा किया जा रहा है कि 'ऊं' का आकार इतना बड़ा होगा कि इसे अंतरिक्ष से भी देखा जा सकेगा.
तीन साल में बनाने की तैयारी
फिल्म सिटी भारतीय फिल्म उद्योग को नया मुकाम देगी. साथ ही प्रदेश की प्रतिभाओं को अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म पर कला दिखाने का मौका मिलेगा. फिल्म सिटी के पहले चरण को तीन साल में शुरू करने की तैयारी है. बोनी कपूर ने कहा आने वाले समय में वह 7 नई फिल्में बनाने जा रहे हैं. इनमें से 1 का निर्माण वह यहीं करेंगी.
न्यू नोएडा पर बड़ा अपडेट, 80 गांवों में भूमि अधिग्रहण के लिए अथॉरिटी ने उठाया बड़ा कदम
यूपी में बसेगा 'चंडीगढ़' जैसा खूबसूरत शहर, 12 हजार हेक्टेयर जमीन पर 14 लाख का होगा आशियाना