परी चौक-कासना के जाम का झंझट खत्म! फ्लाईओवर को लेकर आई गुडन्यूज, घंटों का सफर मिनटों में होगा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2708608

परी चौक-कासना के जाम का झंझट खत्म! फ्लाईओवर को लेकर आई गुडन्यूज, घंटों का सफर मिनटों में होगा

Greater Noida New Flyover Update: ग्रेटर नोएडा वालों की जाम की समस्या का समाधान होने जा रहा है. परी चौक और कासना के ट्रैफिक जाम से जल्द राहत मिलने वाली है. फ्लाईओवर शुरू होने से लोगों का सफर आसान हो जाएगा.

Greater Noida news
Greater Noida news

NCR New Flyover Update: ग्रेटर नोएडा वालों के लिए गुडन्यूज है. परी चौक और कासना के ट्रैफिक जाम से जल्द राहत मिलने वाली है. यूपीसीडा के सेक्टर-5 में सावित्री बाई फुले बालिका इंटर कॉलेज के पास तैयार हो रहा फ्लाईओवर का निर्माण आखिरी चरण में है. कहा जा रहा है कि अगले महीने तक यह बनकर तैयार हो जाएगा. फ्लाईओवर शुरू होने से लोगों का सफर आसान हो जाएगा.

फ्लाईओवर बनने से क्या फायदा?
यह फ्लाईओवर ग्रेटर नोएडा के औद्योगिक सेक्टर साइट-5 और ईपीआईपी कासना को जोड़ेगा. इसके अलावा यह फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स को ग्रेटर नोएडा, नोएडा और दिल्ली से भी जोड़ेगा.  इस फ्लाईओवर के बन जाने से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से साइट-5 और ईपीआईपी जाने वालों को परी चौक नहीं जाना होगा. यानी लोगों को ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी और समय भी बचेगा.

रहती है जाम की समस्या 
परीचौक और कासना में ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगों को परेशानी का सामना करना होता है. लोगों को इसी से छुटकारा दिलाने के लिए करीब 400 मीटर का फ्लाईओवर बनाया जा रहा है. यह गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी और सावित्री बाई फुले बालिका इंटर कॉलेज के बीच रोड से साइट-5 को जोड़ रहा है. यह फ्लाईओवर तीन लेन का है. जिसको तैयार करने में करीब 18.6 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

इस फ्लाईओवर का निर्माण साल 2023 दिसंबर में शुरू हुआ था. लेकिन निर्माण कार्य में रोक के चलते इसमें देरी हुई. यह अब आखिरी चरण में पहुंच चुका है. सब कुछ ठीक रहा तो अगले महीने तक इसका काम पूरा हो जाएगा. यह फ्लाईओवर लोगों को जाम से भी बचाएगा और समय भी कम लगेगा. यह फ्लाईओवर चालू हो जाने के बाद लोगों को नोएडा की ओर जाने वालों को कासना और परी चौक नहीं जाना होगा. ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से होते हुए सीधे साइट-5 पहुंच जाएंगे.

अब हाथरस से भी नोएडा एयरपोर्ट तक फर्राटेदार सफर, आगरा अलीगढ़ के बीच बनेगा ग्रीन एक्सप्रेसवे, हाथरस के 48 गांवों की लगी लॉटरी

लखनऊ में पूरा होगा घर का सपना, नई टाउनशिप में 1.50 लाख लोगों को मिलेगा आशियाना, रजिस्ट्रेशन शुरू

 

 

 

Trending news

;