Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा की प्राइवेट यूनिवर्सिटी में बीडीएस की छात्रा का आत्महत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. शुक्रवार को हुई इस घटना के बाद शनिवार को मृतक छात्रा के परिजन और छात्र सुबह से ही यूनिवर्सिटी के गेट पर धरने पर बैठ गये. छात्रा के परिजन और साथी छात्रा सुसाइड नोट में दिये के आरोपियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे.
Trending Photos
Greater Noida News: छात्रों ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया. बताया जा रहा है कि इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्र और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई. वहीं छात्रों ने पुलिस पर मारपीट करने और लाठीचार्ज का आरोप लगाया है. उधर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने मृतक छात्रा के उत्पीड़न के आरोप के मामले में एक्शन लेते हुए दो शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया है. इसके अलावा पुलिस ने आत्महत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
मृतक छात्रा की मां के आरोप
खबर है कि मृतक छात्रा की मां ने यूनिवर्सिटी के एचओडी को थप्पड़ मार दिया. जिसके बाद हंगामा और बढ़ गया. मां ने कहा कि इस मामले में डीएम सर को सब पता है. सोमवार को इस मामले में डीएम सर से बात हुई थी. इसकी जानकारी डीएम सर से ली जा सकती है. हमारी बेटी मेरे पास और अपने पापा के पास दिन में 3 से 5 बार कॉल करती थी. लेकिन उस दिन केवल एक ही बार उसका कॉल आया है. यूपी पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई त्वरित कार्रवाई के बजाय हमारे ऊपर ही लाठीचार्ज किया.
मृतक छात्रा की मां ने बताया कि कुछ टीचर मेरी बेटी को परेशान कर रहे थे. शिक्षक बेटी से कहते थे कि तुम तो खुद ही सिग्नेचर कर लेती हो, तुम्हें टीचर की क्या जरूरत. हम तुम्हें फेल कर देंगे.
यूनिवर्सिटी प्रशासन की सफाई
यूनिवर्सिटी के पीआरओ डॉ. अजीत कुमार ने बताया कि हम मृतक छात्रा के परिवार के साथ खड़े हैं. इस घटना को लेकर दो टीचर्स को सस्पेंड कर दिया गया है. कमेटी बनाकर पूरे मामले की जांच की जा रही है. कमेटी की जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसपर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: बचाओ , हमें बचाओ...युवतियों को बचाते हुए किशोर ने भी गंवाई जान, झील से तीन लाशें निकलती देख गांव में कोहराम
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !