Noida News: नोएडा एयरपोर्ट से हर रूट की खटाखट मिलेगी बस, कैब-टैक्सी पर हजारों रुपये नहीं फूंकने पड़ेंगे
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2725133

Noida News: नोएडा एयरपोर्ट से हर रूट की खटाखट मिलेगी बस, कैब-टैक्सी पर हजारों रुपये नहीं फूंकने पड़ेंगे

Noida Airport News: नोएडा में बस का सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है. यहां नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से तीन नए रूटों पर बसों का संचालन होगा. पढ़िए पूरी डिटेल...

Noida Airport News
Noida Airport News

Noida Airport News: नोएडा में बस का सफर और भी शानदार होने वाला है. यहां नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से तीन नए रूटों पर बसों का संचालन होगा. जिसे यूपी की योगी सरकार से हरी झंडी मिल गई है. यात्रियों की सुविधा के लिए यमुना सिटी में दो नए रूटों पर बस चलाने का फैसला हुआ है. इन रूटों का निर्धारण भी हो गया है. बसों का संचालन यूपी सड़क परिवहन विभाग करने वाला है. रविवार को सीएम के निर्देश पर परिवहन विभाग की अहम बैठक में यह फैसला लिया गया है.

कहां से जुड़ेंगे सभी रूट?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मई के बाद एयरपोर्ट शुरू हो सकता है. फिलहाल इस इलाके में सार्वजनिक सुविधा नहीं है. ऐसे में राज्य सड़क परिवहन विभाग ने तीन नए बस रूटों का निर्धारण किया. इनमें से सबसे प्रमुख नोएडा एयरपोर्ट से ग्रेटर नोएडा के परी चौक को जोड़ने वाला रूट है. 42 किलोमीटर लंबे इस बस रूट का फायदा खास तौर पर इलाके के स्थानीय लोगों के साथ एयरपोर्ट आने वाले यात्री को मिलेगा. उन्हें ग्रेटर नोएडा पहुंचने में आसानी होगी. हालांकि, एयरपोर्ट से परी चौक की कनेक्टिविटी के लिए 2023 से एक बस सेवा चल रही है. 

यह भी पढ़ें:DND Flyway Elevated Road Project: 13 साल बाद बनेगा एलिवेटेड रोड, जाम के जंजाल से मिलेगी मुक्ति, नोएडा वालों की होगी मौज

किसे होने वाला है फायदा?
दूसरे रूट में सेक्टर-37 बॉटनिकल गार्डन से नोएडा के सेक्टर 20,21 होते हुए कुलेसरा और भंगेल तक बस सेवा शुरू होगी. जबकि, तीसरा बस रूट यीडा के क्षेत्रीय कार्यालय से दनकौर गोलचक्कर और सेक्टर 17 होते हुए भंगेल तक 51 किलोमीटर लंबा है. इन रूटों पर बस संचालन का फायदा रबूपुरा, नोएडा के सेक्टर 17, 20, 21 और सेक्टर 26 में रहने वाले लोगों के साथ जीबीयू, गलगोटिया और एनआईयू के स्टूडेंट्स, परी चौक और कलेक्ट्रेट, जगत फार्म और सूरजपुर, कुलेसरा, भंगेल के रहने वाले लोगों को मिलेगा. 

सफर होगा आसान
पश्चिमी यूपी से जुड़ा यह एयरपोर्ट परिवहन केंद्र के रूप में काम करेगा. एयरपोर्ट पर 150 किलोमीटर या इससे ज्यादा के दायरे से यात्री विमान सेवा का लाभ पाने के लिए पहुंचेंगे. ऐसे में पलवल, फरीदाबाद, गुड़गांव, कुरुक्षेत्र, चंडीगढ़, हिसार, नारनौल, पानीपत और अंबाला जैसे शहरों तक सीधी बस सेवा शुरू होने वाली है. फिलहाल एयरपोर्ट पहुंचने के लिए कोई सुविधा नहीं है. मेट्रो और नमो भारत ट्रेन परियोजना शुरू होने में कई साल लग सकते हैं. ऐसे में यात्रियों को एयरपोर्ट तक सीधी कनेक्टिविटी के लिए बसों के संचालन पर जोर है. कहा जा रहा है कि यह एक परिवर्तनकारी कदम है, जिससे हवाई और सड़क परिवहन को बिना बाधा एकीकृत किया जाएगा. इस पहल से यात्रियों को सफर का अच्छा अनुभव होगा.  

यह भी पढ़ें:वेस्ट यूपी में एक और रिंग रोड, मेरठ-दिल्ली से हापुड़ तक हाईस्पीड सफर, इन 5 गांवों की लगी लॉटरी

TAGS

Trending news

;