Seema Haider News: गला दबाया, थप्पड़ मारा...गुजरात से आए शख्स ने सीमा हैदर पर किया जानलेवा हमला
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2741884

Seema Haider News: गला दबाया, थप्पड़ मारा...गुजरात से आए शख्स ने सीमा हैदर पर किया जानलेवा हमला

Seema Haider News: ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में सीमा हैदर पर जानलेवा हमला हुआ है. हमलावर की पहचान गुजरात से आए तेजस झानी के तौर पर हुई है. जानिए क्यों हुआ अटैक? 

Seema Haider News
Seema Haider News

Seema Haider News: ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पाकिस्तान से आई सीमा हैदर पर जानलेवा हमला हुआ है. यह हमला शनिवार 3 अप्रैल को शाम 7 बजे हुआ. युवक की पहचान गुजरात के तेजस झानी के तौर पर हुई है. झानी गुजरात में सुरेंद्रनगर जिले के हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो झानी गुजरात से दिल्ली आया और फिर वहां से रबूपुरा पहुंचा. 

क्या है ये पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, एक युवक सीमा के घर में घुसा और उस पर हमला कर दिया. युवक ने पहले घर के दरवाजे पर पैर मारे और फिर अंदर घुसते ही सीमा हैदर का गला दबाने लगा. जब सीमा ने शोर माचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए, फिर युवक को पीट डाला. वहीं, सीमा ने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी तो सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे.

सीमा हैदर पर क्यों हुआ हमला?
जब पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक को हिरासत में ले लिया. इतना ही नहीं पुलिस ने उसका मोबाइल भी जब्त कर लिया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पुलिस की मानें तो आरोपी का मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं है. इस पूरे मामले की पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है. युवक के परिजनों को भी जानकारी दे दी गई है. पूछताछ के दौरान झानी ने बताया है कि सीमा ने उस पर काला जादू कर दिया है.

भारत कब आई थी सीमा हैदर?
आपको बता दें, 2023 में सीमा हैदर पाकिस्तान से भारत आईं थीं. उनका दावा था कि पबजी खेलते हुए उन्हें सचिन से प्यार हो गया. जिसके बाद वह नेपाल आईं और वहां सचिन से शादी की. उनके वकील का दावा है कि सीमा हैदर ने हिन्दू धर्म अपना लिया है और वह सनातनी महिला हैं. पहलगाम अटैक के बाद सीमा हैदर की सुरक्षा को लेकर पुलिस चौकस इंतजाम का दावा कर रही थी. 18 मार्च को सीमा सचिन के बच्चे की मां बनी, जिसका नाम 'भारती' रखा गया है.

यह भी पढ़ें: Gorakhpur News: रिटायर्ड होमगार्ड का घर में खूनी तांडव, नशे में बेटे-बहू को मारी गोली, एक की मौत

TAGS

Trending news

;