YEIDA Plot Scheme: नवरात्रि में यमुना अथॉरिटी लाएगी प्लॉटों की स्कीम, फिल्म सिटी-नोएडा एयरपोर्ट के पास घर बनाने का मौका
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2695955

YEIDA Plot Scheme: नवरात्रि में यमुना अथॉरिटी लाएगी प्लॉटों की स्कीम, फिल्म सिटी-नोएडा एयरपोर्ट के पास घर बनाने का मौका

YEIDA Plot Scheme: एक बार फिर यमुना प्राधिकरण ग्रेटर नोएडा में आवासीय भूखंड योजना लेकर आ रहा है. इस योजना में 200 वर्गमीटर के 274 भूखंड होंगे. जिनका आवंटन लॉटरी के जरिए होगा. पढ़िए पूरी डिटेल...

YEIDA Plot Scheme
YEIDA Plot Scheme

Noida Residential Plot Scheme: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और फिल्म सिटी के पास अपना आशियाना बनाने का मौका मिलेगा. नवरात्र में यमुना प्राधिकरण आवासीय भूखंड की योजना निकालेगा. इसके लिए यूपी भूसंपदा विनियामक प्राधिकरण रेरा का पंजीकरण मिल गया है. 2 अप्रैल को भूखंड योजना आने की उम्मीद है. योजना में सिर्फ एक ही श्रेणी 200 वर्गमीटर के भूखंड होंगे. इन भूखंडों का आवंटन लॉटरी से होने वाला है.

कब लॉन्च होगा भूखंड योजना?
लंबे समय से यमुना प्राधिकरण आवासीय भूखंड योजना निकालने की कोशिश में जुटा था. सेक्टर 18 के 9B ब्लॉक में 274 आवासीय भूखंडों की योजना के रेरा पंजीकरण के लिए आवेदन किया गया था, लेकिन रेरा की आपत्ति की वजह से इसमें ज्यादा समय लगा. पंजीकरण के बाद नवरात्र में प्राधिकरण आवासीय भूखंड योजना निकालने जा रहा है. बताया जा रहा है कि 2 अप्रैल को भूखंड योजना लॉन्च होने वाली है. योजना में 200 वर्गमीटर के 274 भूखंड होंगे. 

नई दरों पर होगा आवंटन
रिपोर्ट्स की मानें तो यमुना प्राधिकरण आने वाले वित्त वर्ष के लिए संपत्ति की कीमतों का पुनरीक्षण करने जा रहा है. यह दरें एक अप्रैल से लागू होंगे. इसलिए आवासीय भूखंड योजना में आवंटन नई दरों पर होगा. यीडा क्षेत्र में आवासीय संपत्ति की मौजूदा कीमतें 25900 रुपये प्रति वर्गमीटर हैं. आगामी वित्त वर्ष के लिए दरों में 12 से 15 फीसदी का इजाफा हो सकता है. 

प्राधिकरण ने 2024-25 में आवासीय श्रेणी में दो भूखंड योजना निकाली थी. इसमें कुल 803 भूखंडों का आवंटन हुआ है. पहली योजना में 352 भूखंड और दूसरी योजना में 451 भूखंडों का आवंटन हुआ था. दोनों योजना में प्राधिकरण को तीन लाख से ज्यादा आवेदन मिले थे.
 
यह भी पढ़ें: मथुरा और अलीगढ़ में बसेंगे दो नए हाईटेक शहर, नोएडा-गुरुग्राम को देंगे टक्कर, YEIDA का‌ मास्टर प्लान तैयार

TAGS

Trending news

;