Siddharthnagar Hindi News: सिद्धार्थनगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें विधायक खंड शिक्षा अधिकारी को अपशब्द कहते हुए नजर आ रहे हैं. आइए आपको बताते हैं उन्होंने ऐसा क्या कहा कि जो चर्चाओं का विषय बन चुका है.
Trending Photos
Siddharthnagar Latest News/सलमान आमिर: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जनपद में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शोहरतगढ़ के विधायक विनय वर्मा खंड शिक्षा अधिकारी को अपशब्द कहते हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद प्रसाशन में हड़कंप मच गया है.
वीडियो में कही ये बात
वायरल वीडियो में विधायक विनय वर्मा अधिकारी को 'दलाल' कहते हुए सवाल उठाते हैं कि जब उन्हें यह नहीं पता कि जनप्रतिनिधि कौन है, तो ऐसे अफसरों का क्या किया जाए. इस दौरान ये भी कहा कि जब इन लोगों को पता नहीं है तो बच्चों को क्या पढ़ाएंगे.
राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में चर्चा का बना विषय
यह घटना एक शैक्षिक कार्यक्रम के दौरान की बताई जा रही है, जिसमें सांसद जगदंबिका पाल, सदर विधायक श्यामधनी राही और जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर भी मौजूद थे. इस वीडियो के सामने आने के बाद राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है.
विधायक का यह बयान शिक्षा विभाग में अफसरों के व्यवहार और जनप्रतिनिधियों के सम्मान के मुद्दे को लेकर था, लेकिन जिस भाषा का प्रयोग उन्होंने किया, वह अब विवाद का विषय बन चुका है. फिलहाल इस मामले पर किसी अधिकारी या विधायक विनय वर्मा की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. यह वीडियो आज यानी सोमवार की बताया जा रहा है और सोशल मीडिया पर इसे लेकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इस वायरल वीडियो की zee Media पुष्टि नहीं करता.
साथ जीए साथ चले गए.. 15 मिनट भी जुदा ना रह सके, पत्नी को खोते ही पति का भी दिल बैठ गया