Model Chai Wali: कौन है लखनऊ की मॉडल चाय वाली, जिनसे पुलिस ने किया अभद्र व्यवहार और मारपीट!
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2794138

Model Chai Wali: कौन है लखनऊ की मॉडल चाय वाली, जिनसे पुलिस ने किया अभद्र व्यवहार और मारपीट!

Who is Model Chai Wali Simran: लखनऊ से एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. मॉडल चाय वाली के नाम से फेमस महिला के साथ पुलिस ने अभद्रता की है. पढ़िए पूरी डिटेल...

Model Chai Wali
Model Chai Wali

Who is Model Chai Wali Simran: नवाबों के शहर लखनऊ से शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां मॉडल चाय वाली सिमरन गुप्ता से पुलिस ने अभद्र व्यवहार और मारपीट किया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में पुलिस मॉडल चाय वाली के स्टॉल पर उसे मारा-पीटा और उसके कपड़े पकड़कर खींचा. 

क्या है सिमरन का आरोप?
दरअसल, रविवार की रात 12 बजे की यह घटना है. मॉडल चाय वाली की दुकान पर पुलिस पहुंची और देर रात तक दुकान खुला रखने पर फटकार लगाने लगी. मॉडल चाय वाली की फटकार लगाते-लगाते पुलिस कुछ ही देर में चाय वाली के कपड़े खींचकर उसे मारने पीटने लगी. इस पूरी घटना को दूर कार में बैठे शख्स ने कैप्चर कर लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है.

कौन हैं मॉडल चाय वाली?
मॉडल चाय वाली के साथ पुलिस के इस व्यवहार पर लोगों में काफी आक्रोश है और लोग नाराजगी जता रहे हैं. सिमरन का आरोप है कि पुलिस ने अवैध वसूली की मांग की. जब वह नहीं मानी तो आधी रात को दुकान पर मारपीट की गई. सिमरन गुप्ता गोरखपुर की रहने वाली है. वह मॉडलिंग छोड़कर चाय की दुकान चला रही थी. सिमरन गुप्ता 2018 में मिस गोरखपुर का खिताब जीत चुकी है. सिमरन के पिता राजेंद्र गुप्ता शारीरिक और मानसिक रूप से विकलांग हैं.

कर्ज में डूबे परिवार की जिम्मेदारियां
पिता की बीमारी में कर्ज में डूबे परिवार की जिम्मेदारियां संभालने के लिए सिमरन ने मॉडलिंग शुरू की, लेकिन कोविड में वो बेरोजगार हो गई. इसके बाद सिमरन ने संविदा पर नौकरी की, लेकिन वहां पर सैलरी नहीं मिली तो सिमरन 'ग्रेजुएट चायवाली' से प्रभावित होकर पहले गोरखपुर विश्वविद्यालय के हॉस्टल के सामने चाय का स्टॉल लगाया और उनका आइडिया चल पड़ा और उनके हाथ की बनाई चाय खूब बिकने लगी.

कैसे शुरू किया बिजनेस?
गोरखपुर में आइडिया सफल होने के बाद सिमरन ने राजधानी लखनऊ में बिजनेस शुरू किया. लखनऊ के इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर मॉडल चाय वाली के नाम से सिमरन गुप्ता की चाय की स्टॉल है. जिसमें कई फ्लेवर की चाय बनाकर उसे स्टाइल से बेचने की वजह से कुछ ही समय में सिमरन गुप्ता लखनऊ में भी मॉडल चाय वाली के नाम से फेमस हो गई. इंजीनियरिंग कॉलेज के पास ये चाय का स्टॉल है, इसलिए कुछ ही दिन में सिमरन चाय खूब फेमस हो गई.

कितनी कर लेती हैं कमाई?
इंजीनियरिंग कॉलेज के पास ये चाय का स्टॉल फेमस है. कुछ ही दिन में सिमरन की चाय खूब फेमस हो गई. इनकी स्टॉल पर ज्यादातर यंग क्राउड नजर आता है. सिमरन गुप्ता को कुछ ही समय में इतनी लोकप्रियता मिल गई है कि अब उन्होंने अपनी दुकान भी खरीद ली है. मौजूदा वक्त में सिमरन गुप्ता स्टॉल और दुकानों दोनों चला रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिमरन गुप्ता का जब बिजनेस बूम पर था तब सिमरन एक महीने में चाय बेचकर लगभग 1 लाख रुपये कमा लेती थीं. इसके अलावा सिमरन के इंस्टाग्राम पर 29.5 हजार फॉलोअर्स हैं. वीडियो से भी वो अच्छी कमाई कर लेती हैं.

यह भी पढ़ें: Hardoi News: हरदोई में अभिनेता श्रेयस तलपड़े सहित 16 लोगों पर केस दर्ज, चिट फंड कंपनी के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी का आरोप

Trending news

;