Sambhal News: संभल में दोस्ती को शर्मसार करने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां पर हरियाणा के युवक की उसके ही करीबी दोस्त ने बेरहमी से हत्या कर दी. जब इस घटना की वजह सामने आई तो सभी लोग हैरान हो गए.
Trending Photos
Sambhal News/सुनिल सिंह: यह घटना रिश्तों पर से भरोसा डगमगाने वाली है. जहां पर हरियाणा के एक युवक ने अपने पुराने दोस्त पर भरोसा कर बड़ी भूल कर दी. दोस्ती की आड़ में छुपे उस हैवान लालच में अजय की जान ले ली. घटना उत्तर प्रदेश के संभल जिले की है, जहां एक युवक की उसके ही करीबी दोस्त और उसके साथियों ने बेरहमी से हत्या कर दी और शव को जंगल में दफन कर दिया.
कहां हुई है घटना?
घटना बनियाठेर थाना क्षेत्र की है. जानकारी के अनुसार अजय हरियाणा के रोहतक जिले के सांपला थाना क्षेत्र का निवासी था. उसने हाल ही में अपनी जमीन बेची थी, जिससे उसे करीब डेढ़ करोड़ रुपये मिले थे. इस रकम के साथ वह अपने पुराने दोस्त से मिलने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के बिलारी पहुंचा था.
गहरे गड्ढे में दफना दिया
अजय को अंदाजा नहीं था कि उसका दोस्त पहले से ही उसकी हत्या की साजिश रच चुका है. आरोप है कि दोस्त ने अजय को मिलने के बहाने बुलाया और फिर अपने पांच साथियों के साथ मिलकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को बनियाठेर थाना क्षेत्र के सुनसान जंगल में ले जाकर एक गहरे गड्ढे में दफना दिया गया, ताकि कोई सुराग न मिले. मीडिया रिपोर्ट में मुताबिक जब अजय को बंधक बना लिया तब वह अपने दोस्तों को दस-दस लाख रुपये का वादा भी किया और ये भी कहा कि मुझे जान से ना मारें, लेकिन आरोपी दोस्त उसकी एक बात भी नहीं माने और उसे मौत जान से मार डाले.
हरियाणा पुलिस पहुंची संभल
जब अजय काफी देर तक घर नहीं लौटा और उसका मोबाइल भी बंद मिला, तो परिजनों ने हरियाणा पुलिस को सूचना दी. जांच में जुटी पुलिस को अहम सुराग मिले और वे संभल पहुंचे. मजिस्ट्रेट व डॉक्टरों की टीम की मौजूदगी में शव को गड्ढे से बाहर निकाला गया, जिसकी पहचान अजय के रूप में हुई.
पुलिस का बयान
हरियाणा पुलिस ने मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि चार अन्य की तलाश जारी है. इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है.पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर घटना का पूरा खुलासा किया जाएगा. यह घटना न सिर्फ रिश्तों में आई गिरावट को दिखाती है बल्कि यह भी दर्शाती है कि किस तरह पैसों का लालच इंसान को हैवान बना देता है.
कट्टा लावो... तीनों को जान से मार देंगे, फिर चलीं दनादन गोलियां, चीख-पुकार से दहला गांव!