Old name of uttar pradesh: उत्तर प्रदेश में कई ऐतिहासिक इमारतें और धार्मिक स्थल हैं, जो पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं.आज जिसको हम उत्तर प्रदेश कहते हैं उसका पहले कोई और भी नाम था..नहीं जानते तो पढ़िए ये लेख
Trending Photos
Uttar Pradesh Old Name: उत्तर प्रदेश जनसख्या के लिहाज से भारत का सबसे बड़ा राज्य है, जबकि क्षेत्रफल के आधार पर चौथा सबसे बड़ा राज्य है. यूपी में 24 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. इस राज्य की राजधानी लखनऊ है, वहीं, इलाहाबाद यूपी की न्यायिक राजधानी है. वाराणसी को उत्तर प्रदेश का सबसे पुराना शहर माना जाता है. काशी, अयोध्या, प्रयागराज समेत यूपी के कई जिलों का इतिहास सदियों पुराना है. यहां अलग-अलग धर्मो के लोग रहते हैं. क्या आपको पता है कि आजादी के पहले उत्तर प्रदेश का नाम क्या था?
क्या था यूपी का पुराना नाम
1950 से पहले यूपी अस्तित्व में नहीं था. भारत के आजाद होने के बाद इस राज्य का नाम बदल गया था. प्राचीन काल में उत्तर प्रदेश कई छोटे-छोटे राज्यों में बंटा था.उस दौर के कुरु, कोसल और वत्स जैसे तमाम राज्य यूपी की सीमा के अंदर ही आते थे. अंग्रेजों ने उत्तर भारत के हिस्सों और अजमेर और जयपुर को मिलाकर नॉर्थ प्रॉविन्सेज नाम का राज्य बनाया था. बाद में जयपुर और अजमेर अलग हुए तो सूबे का नाम नॉर्थ वेस्टर्न प्राॉविन्सेज ऑफ आगरा एंड अवध हो गया.
1902 में बदला नाम
अंग्रेजों ने 1902 में फिर इसका नाम बदल दिया और यह यूनाइटेड प्रॉविन्सेज ऑफ आगरा एंड अवध हो गया. यूनाइटेड प्रॉविन्सेज ऑफ आगरा एंड अवध को यूनाइटेड यूनाइटेड प्रॉविन्सेज या यूपी भी कहा जाता था. 24 जनवरी 1950 को यूनाइटेड प्रॉविन्सेज ऑफ आगरा एंड अवध का नाम बदलकर उत्तर प्रदेश हो गया. साल 2017 से हर साल 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस मनाया जाने लगा.
डिस्क्लेमर- लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.
गांधीजी ने खूबसूरत बर्फीली चोटियों को कहा था 'मिनी स्विट्जरलैंड', नैनीताल से बस 3 घंटे दूर
बुलंदशहर का पुराना नाम क्या है, जानें किस राजा ने रखा था और क्यों बदला गया?