Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में जहरीली गैस से कई लोगों के तबीयत बिगड़ने की घटना सामने आई है. हताहतों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं जानकारी मिलती ही पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.
Trending Photos
Ghaziabad: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में जहरीली गैस से कई लोगों के तबीयत बिगड़ने की घटना सामने आई है. हताहतों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं जानकारी मिलती ही पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. मामला गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र के हिंडन विहार स्थित कबाड़ गोदाम का है. सलीम नाम के शख्स का यह कबाड़ गोदाम दिल्ली-मेरठ हाईवे पर बसे हिंडन विहार में स्थित है.
कबाड़ गोदाम में काटे जा रहे थे सिलेंडर
जानकारी के मुताबिक यहां कबाड़ गोदाम में गैस सिलेंडर काटने से गैस लीक हो गई. पुराने सिलेंडरों की कटाई के दौरान अचानक उनसे पीला धुआं निकलने लगा. इस धुएं की चपेट में आने से लोगों की सांस लेने में तकलीफ होने लगी. कई लोग बेहोश हो गए तो वहीं कई लोगों को उल्टी होने लगी.
पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
हताहत लोगों को सरकारी अस्पताल और कुछ प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. कुछ लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. पीड़ितों की शिकायत पर नदीग्राम थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई की बात कही है.
हताहत हुए दो लोगों को नंदग्राम इलाके के मरियम अस्पताल में भर्ती कराया गया है तो वहीं दो अन्य को संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ताजा जानकारी के मुताबिक गैस की चपेट में आने वाले चारों लोगों की हालत अब स्थिर है.
ये भी पढ़ें: सीने में उठा दर्द, खुद बाइक चला कर अस्पताल पहुंचा युवा सिपाही, 10 मिनट में हो गई मौत
ये भी पढ़ें: डेकेयर में 15 महीने की बच्ची पर 'थर्ड डिग्री टॉर्चर', CCTV कैमरा में केयरटेकर की हैवानियत देख खड़े हो गए रोंगटे
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !