यूपी विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन 'नॉन स्टॉप' चर्चा, सदन में बांके बिहारी मंदिर निर्माण विधेयक पास
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2878814

यूपी विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन 'नॉन स्टॉप' चर्चा, सदन में बांके बिहारी मंदिर निर्माण विधेयक पास

UP Vidhan Sabha: यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र के तीसरे दिन बांके बिहारी मंदिर निर्माण पर संशोधित विधेयक को मंजूरी मिल गई है. पढ़िए...

Lucknow News
Lucknow News

Banke Bihari Trust Bill 2025 Passed: यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र के तीसरे दिन में सत्र की कार्यवाही शुरू की गई.  बांके बिहारी मंदिर निर्माण आर्डिनेंस को मंजूरी मिल गई. सदन में आज सुबह 11 बजे विकसित भारत, विकसित यूपी विजन डॉक्‍युमेंट 2047 पर लगातार 24 घंटे की चर्चा शुरू हो गई है. इसमें सरकार विभागवार उपलब्धियां और विजन रख रही है जबकि विपक्ष के सवालों का दौर भी जारी है. सत्र में बांके बिहारी कॉ‍रिडोर आर्डिनेंस विधेयक भी पास हो गया है.

यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र के तीसरे दिन 24 घंटे की चर्चा शुरू
इसके लिए 28 मंत्रियों की ड्यूटी लगाई गई है. सीएम योगी आदित्यनाथ और नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के बीच चर्चा के बाद मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और सपा विधायक फहीम इरफान में भी सवाल-जवाब हुआ.कल फतेहपुर में बवाल को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला.

शिवपाल ने लालीपॉप बताया
सदन में सपा नेता शिवपाल ने कहा कि आज सरकार ने 2047 का विजन लेकर आई, आज जो जवान वह बूढ़े हो जाएंगे उनको क्या फायदा हो? उन्होंने कहा कि विजन की बात बाद में होनी चाहिए अतीत का हिसाब होना चाहिए.  बीजेपी के वादे पूरे हो गए क्या? यह सिर्फ लालीपॉप है.  इन्होंने कहा कि किसानों की लूट हो रही है.  कहा था कि किसानों की आमदनी हो जाएगी पर ऐसा नहीं हुआ. 

 

विरोध करेगी सपा
तीसरे दिन मानसून सत्र कार्यवाही शुरू होने से पहले समाजवादी पार्टी के विधायक चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर पहुंचे थे. सपा सदन के अंदर से विजन 2047 का जवाब 47 सवाल पूछ कर विरोध करेगी. विजन डॉक्युमेंट को लेकर विधान परिषद में सपा सदस्यों की लॉबी में बैठक हुई। सपा सदस्य विजन डॉक्यूमेंट सत्र का बायकॉट करेंगे. सपा का कहना है कि वह भाजपा के झूठे वादों की पोल खोलेंगे.  हम बीजेपी का विजन डाक्युमेंट बहुत पहले देख चुके हैं.

आज 11 बजे से अगले दिन 11 बजे तक चलेगी चर्चा
विधानसभा में 13 अगस्त को सुबह 11 बजे से विजन डॉक्यूमेंट-2047 पर चर्चा शुरू हो गई. यह चर्चा 14 अगस्त को पूर्वाहन 11 बजे तक लगातार चलेगी. 14 तारीख को यह चर्चा सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री के भाषण के साथ समाप्त होगी.

 

TAGS

Trending news

;