तुम्हें घर चलकर देखती हूं... महिला ने पति का पीछा कर कार में प्रेमिका के साथ पकड़ा, बीच सड़क हाईवोल्टेज ड्रामा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2814068

तुम्हें घर चलकर देखती हूं... महिला ने पति का पीछा कर कार में प्रेमिका के साथ पकड़ा, बीच सड़क हाईवोल्टेज ड्रामा

Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में बीच सड़क पति-पत्नी का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. पति अपनी प्रेमिका के साथ कार में कहीं जा रहा था पत्नी दिल्ली से उसका पीछा करते हुए हापुड़ पहुंच गए और उसे पकड़ लिया.

तुम्हें घर चलकर देखती हूं... महिला ने पति का पीछा कर कार में प्रेमिका के साथ पकड़ा, बीच सड़क हाईवोल्टेज ड्रामा

अभिषेक माथुर/हापुड़: पति-पत्नी के रिश्ते का आधार विश्वास और प्रेम होता है. लेकिन जब इस रिश्ते में दिखावे का प्रेम रह जाए या फिर फिर ओझल होने लगे तो शक होने लगता है कि कहीं न कहीं कुछ गड़बड़ है. विश्वास डगमगाता है और शक का बीज पेड़ बनने लगता है. ऐसा ही कुछ उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में बीच सड़क पर देखने को मिला. 

पति-पत्नी का हाईवोल्टेज ड्रामा वायरल 
हापुड़ जिले में ततारपुर के पास एक पति-पत्नी की बीच गर्मागरम हाईवोल्टेज ड्रामा होता देख मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. पत्नी पति को खूब जमकर बुरा-भला कह रही थी और पति चू भी नहीं कर पा रहा था. बस कभी-कभार पति महोदय के मुंह से इतना ही निकलता कि- चलों घर चल कर बात करेंगे. लेकिन श्रीमति जी हैं कि वो सरेआम अपने पति पर लगातार बरस रही थीं. कुछ लोगों ने उन्हें शांत कराने की कोशिश भी की, लेकिन महिला का गुस्सा तो सांतवें आसमान पर था. इसी बीच महिला ने किसी को घटना का वीडियो बनाते हुए देख लिया, इसके बाद महिला उस शख्स पर ही बरसने लगी. हालात ज्यादा बिगड़ते देख और लगातार सड़क पर जाम बढ़ने से किसी ने पुलिस को फोन कर दिया. मौके पर पुलिस पहुंची और किसी तरह से पति-पत्नी को समझा-बुझा कर वहां से भेजा. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें पति-पत्नी के बीच हाईवोल्टेज ड्रामा देखा जा सकता है. 

ये भी पढ़ें: पत्नी की नाक दांतों से काटकर ले पहुंचा थाने, अवैध संबंधों में पति ने खोया आपा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पति-पत्नी के बीच किस बात हंगामा
जानकारी के मुताबिक महिला दिल्ली से अपने पति का पीछा करती आ रही थी. महिला को शक था कि उसका पति कार में किसी अन्य महिला के साथ जा रहा है. पत्नी ने पति हापुड़ में ततारपुर के पास पकड़ लिया और दोनों के बीच बीच सड़क जमकर कहासुनी होने लगी. इसी बीच कार में सवार महिला चुपके से मौके से फरार हो गई. 

पुलिस ने बताया
थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि सड़क पर पति-पत्नी के बीच झगड़े की शिकायत मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को समझाबुझाकर घर भेज दिया. पति-पत्नी दोनों में से किसी ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में मामला दर्ज नहीं कराया है. 

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

TAGS

Trending news

;