Jhansi Latest News: झांसी से एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ग्राम प्रधान और दारोगा के बीच तीखी नोकझोंक देखी जा सकती है. वीडियो में ग्राम प्रधान दारोगा से कहता है कि तुम नीचे बैठो, तुम्हारे जैसे कई दारोगा देखे हैं. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला...
Trending Photos
Jhansi Hindi News/अब्दुल सत्तार: उत्तर प्रदेश के झांसी में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जहां एक गांव की बेटी के भागने के मामले में पुलिस युवक को पकड़ने पहुंची थी, लेकिन वहां मौजूद ग्राम प्रधान ने दारोगा को खुली चुनौती दे डाली.
कहां का है मामला?
दरअसल, ये मामला उल्दन थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. जिसमें ग्राम प्रधान और दारोगा के बीच तीखी बहस होती नजर आ रही है. वीडियो में ग्राम प्रधान दारोगा को सरेआम ललकारते हुए कहता दिख रहा है कि मेरी मर्जी के बिना गांव से किसी को पकड़कर नहीं ले जा पाओगे.
मामला उल्दन गांव की एक लड़की के युवक संग भागने से जुड़ा है. शिकायत मिलने पर दारोगा गांव में युवक को पकड़ने पहुंचा था. लेकिन ग्राम प्रधान ने इसका विरोध किया और युवक को पुलिस के साथ जाने से रोक दिया.
ग्राम प्रधान ने दारोगा को जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि तुम नीचे बैठो, मैंने तुम्हारे जैसे कई दारोगा देखे हैं. पूरा घटनाक्रम ग्रामीणों के सामने हुआ और इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ग्राम प्रधान की सख्ती और तेवरों के आगे दारोगा असहाय नजर आया और मामले में दबता हुआ दिखा. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में भी हलचल मच गई है.