Jalaun News: जालौन का जवान जम्मू कश्मीर में हुआ शहीद, छह माह पहले हुई थी शादी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2425650

Jalaun News: जालौन का जवान जम्मू कश्मीर में हुआ शहीद, छह माह पहले हुई थी शादी

Jalaun News: जालौन का जवान सौरभ द्विवेदी जम्मू कश्मीर में तैनात था. उसकी छह माह पहले शादी हुई थी. उसके निधन से परिवार औऱ गांव में माहौल गमगीन है. 

Jalaun News
Jalaun News

जालौन/राघवेंद्र कुमार : देश की सेवा करते हुए सेना का जवान सौरभ द्विवेदी शहीद हो गया. जवान सौरभ द्विवेदी की तैनाती जम्मू में थी. ड्यूटी के दौरान अचानक से तबियत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.  अस्पताल में इलाज के दौरान सेना का वीर जवान शहीद हो गया.शहीद हुए जवान सौरभ द्विवेदी की 6 माह पहले ही शादी हुई थी. जवान की मौत की खबर से घर के साथ पूरे गाँव मे गमगीन माहौल है. जवान सौरभ द्विवेदी जालौन के ग्राम मुसमरिया के रहने वाले थे. घर में उसके पार्थिव शरीर के आने का इंतजार हो रहा है.

TAGS

Trending news

;