Jalaun News: जालौन के कोंच कोतवाली क्षेत्र में छोटा भाई रात में शौच के लिए खेत की ओर जा रहा था. इसी बीच एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में छोटे भाई की मौत हो गई.
Trending Photos
Jalaun News: जालौन से दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. यहां सड़क हादसे में छोटे भाई की जान चली. छोटे भाई की मौत के सदमे में बड़े भाई ने भी दम तोड़ दिया. एक दिन में दोनों भाइयों की मौत की खबर से पूरा गांव शोक में डूब गया.
छोटे भाई की सड़क हादसे में मौत
दरअसल, कोंच कोतवाली क्षेत्र के ब्यौना रियासत गांव में 73 वर्षीय रामचरण प्रजापति रात में खेत में शौच करने गए थे. इस दौरान एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. सुबह जब परिजनों ने उनका शव देखा, तो पूरे गांव में मातम छा गया. छोटे भाई रामचरण प्रजापति की मौत की खबर बड़े भाई 85 वर्षीय तुलाराम प्रजापति को हुई तो वह सहन नहीं कर पाए. खेत में छोटे भाई का शव देखने पहुंचे तुलाराम ने भी वहीं पर दम तोड़ दिया.
छोटे भाई का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
सूचना मिलने पर गांव में पुलिस भी पहुंच गई. छोटे भाई रामचरण के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. वहीं, बड़े भाई तुलाराम की मृत्यु को स्वाभाविक मानते हुए शव को परिजनों को सौंप दिया. इस घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. जिला प्रशासन की ओर से परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया गया है. वहीं, पुलिस अज्ञात वाहन के चालक को तलाशने में जुट गई है.
मिलनसार थे दोनों भाई
गांव वालों ने बताया कि दोनों भाई बेहद मिलनसार और सामाजिक थे. गांव में उनका बहुत सम्मान था. गांव में एक दिन में दोनों भाइयों की अर्थियां उठने के दृश्य ने हर किसी की आंखों को नम कर दिया. घर वालों का भी रो रोकर बुरा हाल है.
यह घटना पारिवारिक रिश्तों की संवेदनशीलता और भावनात्मक जुड़ाव की एक मार्मिक मिसाल बनकर सामने आई है.
यह भी पढ़ें : Jhansi Accident: झांसी में XUV कार डिवाइडर से टकराई, तीन की मौत, शादी में शामिल होने जा रहा था परिवार
यह भी पढ़ें : Hamirpur News: खड़े डंपर से भिड़ंत के बाद कार के उड़े परखच्चे, 2 मजदूरों की मौत, 8 की हालत गंभीर