Jalaun News: जालौन के जिला अस्पताल में बिजली गुल हो गई है. जिससे भीषण गर्मी में यहां भर्ती मरीजों की हालत खराब हो गई. पढ़िए पूरी डिटेल...
Trending Photos
Jalaun News: जालौन के जिला अस्पताल में बिजली गुल हो गई. पिछले 10 घंटों से अस्पताल में अंधेरा छाया रहा. जिसकी वजह से भीषण गर्मी में अस्पताल में भर्ती मरीजों की हालत खराब हो गई. वहीं, उमस भरी गर्मी में मरीज और तीमारदारों का हाल बेहाल हो गया है. इलाज के लिए आए मरीज और तीमारदार अपने अपने कक्षों से बाहर निकल आए.
जिला अस्पताल की बिजली गुल
हालात ऐसा था कि बिजली के साथ ही जेनरेटर भी नदारद रहा. मरीजों की हालत देखकर भी जिम्मेदारों का कलेजा नहीं पसीजा और उन्होंने मरीजों के लिए जेनरेटर नहीं चलवाया. कहा जा रहा है कि ऐसा पहली बार नहीं है. इससे पहले भी बिजली जाने के बाद अस्पताल में जेनरेटर की सुविधा मुहैया नहीं कराई जाती.
मरीज और तीमारदार परेशान
यह पूरा मामला जालौन के जिला अस्पताल उरई का है. जहां भीषण गर्मी में अक्सर भर्ती मरीजों और उनके तीमारदारों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.