न थकान, न गुस्‍सा, हर सवाल का जवाब मिनटों में दे देती हैं ये मैडम, 'AI मैडम' ने गांव की शिक्षा को दी नई उड़ान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2782537

न थकान, न गुस्‍सा, हर सवाल का जवाब मिनटों में दे देती हैं ये मैडम, 'AI मैडम' ने गांव की शिक्षा को दी नई उड़ान

Jhansi AI Teacher: यूपी के सरकारी स्‍कूलों की भी हालत बदल रही है. झांसी के एक सरकारी स्‍कूल में AI टीचर पढ़ा रही हैं. लाल साड़ी वाली AI टीचर बच्‍चों को खूब भा रही हैं. स्‍कूलों में बच्‍चों की संख्‍या भी बढ़ गई है.   

AI Teacher Suman
AI Teacher Suman

Jhansi AI Teacher: अभी तक आपने स्कूल, कॉलेज, विद्यालयों में इंसानी शिक्षकों को पढ़ाते हुए देखा होगा, लेकिन अब यूपी के सरकारी स्‍कूल में AI टीचर बच्‍चों को पढ़ा रही हैं. यह स्‍कूल टीचर का नाम सुमन रखा गया है. साड़ी पहने, कुर्सी पर बैठी, चेहरे पर मुस्कान लिए ये मैडम बच्चों को हिंदी, अंग्रेजी, इतिहास जैसे विषय पढ़ाती हैं. इतना नहीं हर सवाल का जवाब मिनटों में दे देती हैं. इससे बच्चे स्कूल आने के लिए उत्साहित हैं. क्लास में बच्चों की उपस्थिति भी बढ़ गई है. 

AI मैडम में ये खासियतें
दरअसल, झांसी शहर से 80 किलोमीटर दूर गुरसराय ब्लॉक के राजापुर में कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय है. इस विद्यालय में एक AI टीचर सुमन बच्चों को पढ़ा रही हैं. बच्चों को मैडम की खास बात यह भा रही है कि मैडम सुमन न कभी थकती हैं, न गुस्सा करती हैं और हर सवाल का जवाब तुरंत देती हैं. वह बच्चों को पढ़ाती हैं, हंसाती हैं और प्रेरित भी करती हैं. AI मैडम ने गांव की शिक्षा को नई उड़ान दी है. 

खाली क्‍लास में पढ़ाती हैं AI मैडम 
एआई महिला टीचर को बनाने वाले विद्यालय के सहायक शिक्षक मोहनलाल सुमन ने बताया कि मेरा प्रयास था कि जब हमारे विद्यालय में जो काम आते हैं. उनमें हम व्यस्त हो जाते उस वक्त हमारी क्लास खाली ना रहे इसलिए हमने एआई मैडम सुमन को बनकर बैठा दिया. इससे बच्चे जो भी प्रश्न पूछते हैं, मैडम इसका जवाब देती हैं. हमने इस मॉडल को महज 3000 रुपये खर्च करके तैयार किया है. इसे देखकर बच्चे समझें मैडम हमसे बात कर रही हैं जो प्रश्न है उसका जवाब दे रहे हैं. 

स्‍कूल में बच्‍चों की संख्‍या बढ़ी
बेसिक शिक्षा के सरकारी विद्यालय के शिक्षक मोहनलाल सुमन ने बताया कि हमने इनको मोबाइल से जोड़ा है. सुमन मैडम के पास एक साउंड लगा है. इसे ब्लू टूथ से कनेक्ट करते हैं और मोबाइल में चैट जीपीटी ऐप से जोड़ते हैं. क्लास में पीछे बैठा बच्चा प्रश्न पूछते हैं तो मैडम सुमन बोलकर बॉयज के द्वारा जवाब बच्चों को देती हैं. बच्चों को बहुत अच्छा लग रहा है. हमारी मंशा है कि डिजिटल तकनीक की जानकारी बच्चों को देना है. एआई मैडम के आने से क्लास में बच्चों की उपस्थिति बढ़ गई है, जो बच्चे क्लास में चुपचाप बैठे रहते थे अब वह भी बच्चे बोलने लगे हैं. कक्षा 1 से 8 तक के बच्चे जो विद्यालय में पढ़ रहे हैं उन्हें अलग-अलग समय में मैडम से बात कराई जाती है. 

यह भी पढ़ें : Lalitpur News: चलती बस में गूंजी किलकारी, ललितपुर में गर्भवती महिला ने बच्‍चे को दिया जन्‍म

यह भी पढ़ें :  दूल्हा-दुल्हन को कूलर की हवा आने दो...इतनी सी बात पर शादी में छिड़ा संग्राम, कुर्सियों से हुआ हमला

TAGS

Trending news

;