झांसी में वकीलों ने काटा बवाल! कचहरी में महिलाओं की कर दी पिटाई, डीएम तक पहुंचा मामला
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2697494

झांसी में वकीलों ने काटा बवाल! कचहरी में महिलाओं की कर दी पिटाई, डीएम तक पहुंचा मामला

Jhansi Hindi News: झांसी से एक हैरान कर देने वाला मामला आया है. जहां पर वकीलों ने एक महिला और युवती की बेरहमी से पिटाई करने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.... 

 lawyers beaten women
lawyers beaten women

Jhansi Hindi News/अब्दुल सत्तार:  उत्तर प्रदेश के झांसी से एक चौका देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर वकीलों द्वारा एक महिला और युवती की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.

कहां का है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, ये मामला नवाबाद थाना क्षेत्र स्थित कचहरी का है. जहां पर झांसी के बबीना निवासी रामा अपने बेटे, बहू और नातिन के साथ कोर्ट परिसर में मौजूद थीं. जब रामा अपनी नातिन को दुलारने के लिए बहू के पास पहुंचीं, तो किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसी दौरान, एक वकील ने रामा को पीटना शुरू कर दिया और सड़क पर गिरा दिया.

वकीलों ने  बुरी तरह पीट
यह सब देखकर कोर्ट के बाहर अपनी बहन के साथ पेशी पर आई युवती नेहा ने बीच-बचाव करने की कोशिश की. लेकिन गुस्साए वकीलों ने उसे भी बुरी तरह पीट दिया. जब नेहा का ममेरा भाई उसे बचाने आया, तो उसे भी वकीलों ने पीटा. 

डीएम से लगाई गुहार
मारपीट से बचने के लिए नेहा जिलाधिकारी कार्यालय में जा घुसी और डीएम से गुहार लगाई. डीएम ने मौके पर पुलिस को बुलाया, लेकिन वकील वहां भी पहुंच गए। जब नेहा पुलिस के साथ कलक्ट्रेट से बाहर निकली, तो वहां भी उसकी पिटाई की गई.

इस घटना के बाद पीड़ित महिलाओं ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन पर कार्रवाई का दबाव बढ़ गया है. 

और पढ़ें: पति और ब्वॉयफ्रैंड संग शराब पार्टी कर रही महिला का मर्डर, बंद दरवाजा तोड़ा तो दंग रह पुलिस, 12 साल की बेटी ने खोला मर्डर का राज

सगे भाई-बहन की करा दी शादी, CM Yogi की मौजूदगी से भी नहीं डरे बेईमान, 1000 जोड़ों का था सामूहिक विवाह

TAGS

Trending news

;