Jhansi News: झांसी जिले में गैर बिरादरी में शादी करने वाली एक सिपाही महिला को लेकर सुनाया गया पंचायत का फैसला चर्चा का विषय बना हुआ है. पंचायत ने परिवार पर 20 लाख जुर्माना लगाया है.
Trending Photos
अब्दुल सत्तार/झांसी: यूपी के झांसी जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिल सिपाही को दूसरी जाति के दारोगा से विवाह करने को लेकर समाज की नाराजगी झेलनी पड़ी. लोगों ने बाकायदा गांव में ही पंचायत लगाई और मुखिया ने भरी पंचायत में अजब-गजब फैसला सुना दिया.
20 लाख जुर्माना, परिवार का हुक्का पानी बंद
मुखिया ने दूसरी जाति के लड़के से शादी करने पर 20 लाख रुपये जुर्माना लगाने के साथ ही सिपाही के परिवार का हुक्का पानी बन्द कर दिया है. यही नहीं यह भी चेतावनी दी गई है कि इस परिवार से सम्बन्ध रखना तो दूर अगर उससे कोई बात भी करता है तो उस पर भी 50 हजार रुपये जुर्माना लगा दिया जाएगा.
परेशान परिवार ने लगाई न्याय की गुहार
पंचायत के फरमान से परेशान सिपाही के माता-पिता गरौठा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुँचे और न्याय की गुहार लगाई. वहीं पंचायत का एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें सफेद रंग के कपड़े पहने बैठा पंचायत का मुखिया फरमान देता नजर आ रहा है.
डीएम को दिया प्रार्थना पत्र
पीड़ित पिता चिरंजी लाल ने जिलाधिकारी को पंचायत का वीडियो के साथ प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वह यादव समाज से हैं. उनकी बेटी उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही है. बेटी ने लगभग डेढ़ महीने पहले 30 अप्रैल को अपने स्कूल के साथी और दारोगा के पद पर तैनात पटेल समाज के युवक से शादी की. शादी दोनों परिवार की सहमति से हुई.
गांव-समाज के लोगों ने किया विरोध
मगर इस विवाह से गाँव और समाज लोग नाराज हो गए और 13 मई को पंचायत बुला ली. पंचायत में अन्तरजातीय विवाह को अपराध मानते हुए परिवार को अपमानित किया गया और 20 लाख रुपये जुर्माना लगाते हुए हुक्का पानी बन्द कर दिया. अब न तो कोई परिवार से बात करता है और न ही सामान देता है.
पुलिस ने दर्ज किया केस
यही नहीं, गाँव में ही वह दूध डेयरी खोले थे, अब कोई दूध लेने भी नहीं आता है. इस कारण पीड़ित को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. वायरल हो रहा है वीडियो और शिकायती पत्र के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है.
'मास्टरों का गांव' कहलाता है यूपी का यह गांव, हर घर में हैं टीचर, जानें कौन था यहां का पहला अध्यापक