झांसी में भीषण सड़क हादसा, मारुति वैन और डंपर की टक्‍कर में पिता-पुत्र समेत तीन की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2847086

झांसी में भीषण सड़क हादसा, मारुति वैन और डंपर की टक्‍कर में पिता-पुत्र समेत तीन की मौत

Jhansi News: झांसी में सड़क हादसे में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. डंपर और मारुति वैन की आमने-सामने जोरदार टक्‍कर के बाद सड़क जाम हो गया. 

फाइल फोटो
फाइल फोटो

Jhansi News: झांसी के गुरसराय थाना क्षेत्र के गड़बई गांव के पास भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां मारुति वैन और तेज रफ्तार डंपर में जोरदार टक्‍कर हो गई. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मरने वालों में पिता-पुत्र भी शामिल हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया. 

मारुति वैन और डंपर में जोरदार टक्‍कर 
बताया जा रहा है कि माधव शर्मा, उपेंद्र शर्मा और सोनू मारुति वैन से गुरसराय से उरई की ओर जा रहे थे. रास्ते में गड़बई गांव के पास सामने से आ रही डंपर ने सीधे वैन में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि मारुति वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और वैन सवार लोग फंस गए. घटना के बाद चालक डंपर छोड़कर फरार हो गया. ग्रामीणों की सूचना पर थाना पुलिस के साथ एसडीएम गरौठा सुनील कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी असमा वकार मौके पर पहुंच गए और तत्काल तीनों को निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसराय भेजा, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. 

हादसे में पिता-पुत्र की मौत 
गरौठा के एसडीएम सुनील कुमार ने बताया कि गढ़बई गांव में एक डंपर और एक मारुति वैन की टक्कर हो गई. इससे मारुति वैन में सवार तीन लोगों की मृत्यु हो गई. मृतक उपेंद्र शर्मा और माधव शर्मा लखावटी गांव के रहने वाले हैं. दोनों पिता-पुत्र थे. तीसरे मृतक शख्स की पहचान सोनू अहिरवार के रूप में की गई है, जो जालौन जिले का रहने वाला था. डंपर उरई से गुरसराय की ओर आ रहा था और मारुति वैन गुरसराय से उरई की ओर जा रहा था. मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए मऊरानीपुर भेजा जा रहा है. परिजनों को सूचना दे दी गई है. 

यह भी पढ़ें : चलतती बाइक पर काला नाग युवक के हाथ पर लिपटा, लगे जय भोलेनाथ के जयकारे, झांसी में सावन के पहले दिन गजब नजारा

यह भी पढ़ें :  Jhansi News: झांसी में पुलिस की लूटकांड के आरोपी से मुठभेड़, गोली से घायल हुआ बदमाश, गहने-कैश बरामद

TAGS

Trending news

;