Jhansi News: पान सिंह मुरैना के भिडोसा गांव के रहने वाले थे और बाद में डकैत बन गए थे, जिनकी पुलिस मुठभेड़ में मौत हो गई थी. उनकी पोती ने जेई के साथ हाथापाई की जिसके बाद वो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
Trending Photos
Who is Sapna tomar : एक खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है कि एक महिला ने बिजली मीटर बदलने गए जेई को पीट दिया. उस पर तड़ातड़ थप्पड़ बरसाए. जेई के हाथ से फोन छीनकर तोड़ दिया. साथी कर्मचारियों ने जेई को किसी तरह उस महिला से बचाया. पुलिस ने जेई की तहरीर पर मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये महिला कोई और नहीं कुख्यात चंबल के बड़े डकैत रहे पान सिंह तोमर की पोती है. आइए जानते हैं सपना तोमर के बारे में..
कौन है सपना तोमर?
सपना तोमर, एक समय के कुख्यात चंबल डकैत पान सिंह तोमर की पौती हैं. बता दें कि पान सिंह मुरैना के भिडोसा गांव के रहने वाले थे और जो कि डकैत बन गए थे, जिनकी बाद में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए थे. इसके बाद उनका परिवार झांसी के बबीना में जाकर रहने लगा था. सपना के पिता शिवराम सिंह तोमर सेना में भर्ती हुए थे.
पान सिंह तोमर की पोती है सपना
सपना तोमर के पिता शिवराम तोमर सेना में सूबेदार पद से रिटायर हैं. शिवराम तोमर के पिता पान सिंह तोमर थे. यह वही पान सिंह तोमर हैं, जो सिस्टम के खिलाफ लड़ने के दौरान बागी हो गए थे और चंबल में उतर गए थे. 25-30 साल पहले शिवराम तोमर अपने परिवार के साथ बबीना आकर बस गए. तब से परिवार बबीना में ही रह रहा है.
स्मार्ट मीटर लगाने का किया विरोध
घर-घर स्मार्ट मीटर लगाए जाने की प्रक्रिया के दौरान बुधवार को अपर अभियन्ता वैभव कुमार रावत टीम के साथ बबीना की पंजाबी कॉलोनी में पहुंचे थे. यहां डिजिटल मीटर की जगह स्मार्ट मीटर लगाए जाने थे. अवर अभियंता के मुताबिक, सपना तोमर स्मार्ट मीटर लगाए जाने का विरोध कर रही थीं. बातचीत के दौरान अचानक से सपना ने हमला बोल दिया.