Mainpuri Hindi News: मैनपुरी का एक मशहूर मिष्ठान भंडार इन दिनों विवादों में घिर गया है. जिस पर मिठाई की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठने के बाद जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. खैर आइए जानते हैं क्या है मामला...
Trending Photos
Mainpuri Latest News/अतुल कुमार: उत्तर प्रदेश में यह पहली बार नहीं है कि मिठाई की गुणवत्ता को लेकर कोई मामला सामने आया हो, लेकिन इस बार मैनपुरी से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. जी हां, दरअसल यह मामला नारायण मिष्ठान भंडार का है. दूषित मिठाई खाने से एक बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ गई.
मिठाई में मिली मकड़ी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
जानकारी के मुताबिक, एक ग्राहक ने नारायण मिष्ठान भंडार से घेवर खरीदा, लेकिन उसमें मकड़ी पाई गई. दूषित मिठाई खाने से एक बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद पीड़ित ने मिठाई की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. यह मामला तेजी से चर्चा में आ गया और जिला प्रशासन तक पहुंचा.
खाद्य विभाग ने की छापेमारी, लिए गए मिठाइयों के सैंपल
मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने तुरंत संज्ञान लिया. खाद्य विभाग की टीम ने नारायण मिष्ठान भंडार पर छापेमारी करते हुए मिठाइयों के सैंपल लिए हैं. सहायक आयुक्त श्वेता सैनी ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पहले भी आ चुके हैं शिकायतें
स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले भी इस दुकान से जुड़ी कई शिकायतें आ चुकी हैं, लेकिन इस बार मामला सुर्खियों में आने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है. अब सभी की नजरें खाद्य विभाग की जांच रिपोर्ट पर टिकी हैं, जिससे यह साफ होगा कि मिठाइयों की गुणवत्ता कितनी सुरक्षित है.
यूपी के किस शहर में पहली बार आई बिजली, कहां और कैसे 119 साल पहले जला बल्ब, 100 साल पहले बना बिजली घर