Kanpur Weather Update: कानपुर में चुभती-जलती गर्मी से हाल बेहाल, लू ने उड़ाए होश.. जानें कब बरसेंगे मेघ?
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2800087

Kanpur Weather Update: कानपुर में चुभती-जलती गर्मी से हाल बेहाल, लू ने उड़ाए होश.. जानें कब बरसेंगे मेघ?

Kanpur Weather Update: उत्तर प्रदेश इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है. लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, झांसी, उरई, गोरखपुर और रायबरेली समेत कई प्रमुख जिलों में तापमान का पारा लगातार.चढ़ता जा रहा है. कानपुर में गर्मी से लोगों का बुरा हाल है. जानिए कानपुर में कब बारिश होगी.

Kanpur Weather Update
Kanpur Weather Update

Kanpur Weather Alert: कानपुर में गर्मी का सितम जारी है. लोगों को गंभीर हीटवेव का सामना करना पड़ रहा है.  पूर्वी हवाओं के बावजूद तेज लू का कहर जारी है. कानपुर में तापमान 44°C पार पहुंच गया है और शहर मे लू की स्थिति बनी हुई है.  नमी का प्रतिशत अधिक होने के कारण हीट इंडेक्स 64 (गर्मी का अहसास) पहुंच गया.  मौसम विभाग के मुताबिक कल कुछ राहत मिल सकती है. पिछले कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी और कड़ी धूप में धीरे-धीरे कमी आ रही है.  मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी यूपी से लेकर पूर्वी क्षेत्रों में कई स्थानों पर शुक्रवार को हल्की बारिश के चलते मौसम में बदलाव शुरू हो गया है.  

कानपुर में कब होगी बारिश?
15 जून को पूरे प्रदेश में मौसम में परिवर्तन आने की संभावना है. 15 से बारिश की गतिविधियां शुरू होने से लू का असर भी कम होता जाएगा.  16 और 17 जून को कानपुर मंडल में कहीं कम तो कहीं तेज बारिश की संभावना है. यह प्री मानूसनी बारिश होगी. एक सप्ताह बाद मानसून भी दस्तक दे सकता है.  पिछले साल कानपुर में मानसून 30 जून को  पहुंचा था. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि उमस की वजह से जितना तापमान होगा, उससे अधिक गर्मी लगेगी. ऊंचे बादलों की आवाजाही शुरू हो गई है, लेकिन अभी बारिश की कोई संभावना नहीं है. कानपुर में उमस भरी गर्मी अभी दो दिन और बेहाल करेगी.  दिन के साथ रात में भी बहुत गर्मी रहेगी.

कानपुर का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
पिछले 24 घंटे में कानपुर में अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. बात करें न्यूनतम तापमान की तो ये  32.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया

मौसम विशेषज्ञ के मुताबिक  प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में प्री-मानसूनी गतिविधियां तेज हो गई हैं.  पश्चिमी जिलों में बारिश की शुरुआत हो चुकी है और धीरे-धीरे प्रदेश भर में मानसूनी असर आएगा.  इस बीच शुक्रवार को महानगर और इसके आसपास के क्षेत्रों में एयरफोर्स के मीटर में तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

उत्तर प्रदेश इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है. लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, झांसी, उरई, गोरखपुर और रायबरेली समेत कई प्रमुख जिलों में तापमान का पारा लगातार.चढ़ता जा रहा है. हालात इतने गंभीर हो चुके हैं कि कई जिलों में हीट इंडेक्स (गर्मी महसूस होने की तीव्रता) 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है

15 जून से मौसम में बदलाव 
दो दिन बादल बढ़ेंगे पर बारिश नहीं होगी वरिष्ठ मौसम विज्ञानी का कहना है कि आने वाले दो दिनों में उमस भरी गर्मी बेहाल करेगी. ऊंचे बादल बढ़ेंगे लेकिन बारिश नहीं होगी. बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है लेकिन हिमालय की तलहटी में जा रही है.  अरब सागर की नमी कानपुर परिक्षेत्र में नहीं आ रही. इसलिए 15 जून से मौसम में बदलाव आने की उम्मीद है जिसके बाद लू की थपेड़ों की तेजी कम हो जाएगी।

मौसम विभाग ने लोगों को किया अलर्ट
मौसम विभाग ने लोगों को लू से बचाव के लिए चेताया है. दोपहर के समय निकलने से बचें. ज्यादा पानी पिएं और जरूरी सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है. खास तौर से बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.  13 जून की रात से मौसम में बदलाव के संकेत हैं. इसके बाद गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. हालांकि, लोगों को अगले दो दिन विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है.

Trending news

;