Kanpur Weather Update: कानपुर में बारिश की बूंदों ने कम किए सूरज के तेवर, जानें फिर बादल गरजेंगे या फिर हीटवेव छुड़ाएगी छक्के?
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2801428

Kanpur Weather Update: कानपुर में बारिश की बूंदों ने कम किए सूरज के तेवर, जानें फिर बादल गरजेंगे या फिर हीटवेव छुड़ाएगी छक्के?

Kanpur Weather Update:  उत्तर प्रदेश में पूरब से पश्चिम तक प्रचंड गर्मी का प्रकोप बरकरार है. कानपुर में शनिवार को हुई बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली.बीते कई दिनों से हो रही भीषण गर्मी से लोगों का दम फूलने लगा है. शनिवार को कई जिलों में राहत महसूस की गई. कई जगहों पर बूंदाबांदी हुई.

Kanpur Weather Update
Kanpur Weather Update

Kanpur Weather Alert: कानपुर में पिछले आठ दिनों से लोग हीटवेव के चलते परेशान थे. शनिवार को कुछ मौसम बदला तो लोगों ने राहत की सांस ली. रविवार को आसमान में बादल छाए हुए हैं और हल्की ठंडक बनी हुई है.  मौसम विभाग के मुताबिक आज से 17 जून तक बारिश के आसार हैं.  पिछले कई दिनों से हो रही भीषण गर्मी में शनिवार शाम से कमी आनी शुरू हो गई है.

आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 16 और 17 जून को कानपुर मंडल के कई जिलों में कहीं कम तो कहीं तेज बारिश की संभावना है. यह प्री-मानूसन बारिश होगी.  इसके एक सप्ताह बाद मानसून भी दस्तक दे सकता है.पिछले साल  मानसून 30 जून को जिले में पहुंचा था. माना जा रहा है कि इस बार भी मानसून 30 जून के आसपास ही आने की संभावना है. 

शहर का तापमान
कानपुर में शनिवार को तापमान में एक डिग्री की गिरावट दर्ज की गई और तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहा.  वहीं न्यूनतम तापमान में भी 1 डिग्री की गिरावट के साथ ही 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.  रविवार को भी तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट आ सकती है. 

श्चिमी यूपी में कहां-कहां अलर्ट?
  मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी यूपी से लेकर पूर्वी क्षेत्रों में कई स्थानों पर हल्की बारिश के चलते मौसम में बदलाव शुरू हो गया है। आज से पूरे प्रदेश में मौसम में परिवर्तन आने की संभावना है। इसके साथ ही आगामी दो से तीन दिनों में बारिश होने की भी संभावना है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई ज़िलों में 50 किमी/घंटा तक की तेज हवाएं चल सकती हैं और बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना भी है.  सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और इनके आस-पास के इलाके.

Ghaziabad Weather: गाजियाबाद को भीषण गर्मी के प्रकोप से राहत, हल्की बारिश से मौसम सुहाना
 

 

Trending news

;