Barabanki News: यूपी के बाराबंकी जिले में एक दर्दनाक हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पतला में भर्ती कराया गया है. हादसा बांदा-बहराइच नेशनल हाइवे पर हुआ.
Trending Photos
नितिन श्रीवास्तव/बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के रामनगर इलाके में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. सब्जी मंडी के लिए निकले तीन युवक ऑटो में सवार होकर जा रहे थे, लेकिन किसे पता था कि यह सफर मौत की मंज़िल लेकर आएगा. यहां एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने ऑटो को ऐसी टक्कर मारी कि मौके पर ही दो युवकों की जान चली गई, जबकि तीसरा जिंदगी और मौत से जूझ रहा है.
बांदा-बहराइच नेशनल हाइवे पर हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार रामनगर थाना क्षेत्र के कटियारा गांव के पास बांदा-बहराइच नेशनल हाइवे पर यह हादसा उस समय हुआ जब मसौली की ओर से सब्जी मंडी जा रहा एक ऑटो सामने से आ रही एक रोडवेज बस से टकरा गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस की रफ्तार काफी तेज थी और टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए.
दो युवकों की दर्दनाक मौत, एक गंभीर रूप से घायल
हादसे में ऑटो चालक गुड्डू पुत्र तसव्वुर, निवासी नहामऊ और एक अज्ञात युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक प्रदुम पुत्र घनश्याम, निवासी कटियारा गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. टक्कर के बाद बस चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया.
सूचना मिलते ही मौक पर पहुंची पुलिस
स्थानीय लोगों ने बताया कि बस का नंबर UP 41CT 0746 है. सूचना मिलते ही रामनगर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त ऑटो को सड़क से हटवाया जिसके बाद आवागमन सुचारू रूप से शुरू हो सका. थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडे ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच और फरार चालक की तलाश की जा रही है. वहीं हादसे के बाद कटियारा और नहामऊ गांव में मातम छा गया. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें - Pilibhit Tiger Attack: खेत में दबे पांव आया बाघ, फिर किसान को बनाया अपना शिकार, शव देख परिजनों में कोहराम