7 दिन पहले धमकी मिली, बाराबंकी में दबंगों ने युवक पर हाथगोला से किया हमला, मौत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2772066

7 दिन पहले धमकी मिली, बाराबंकी में दबंगों ने युवक पर हाथगोला से किया हमला, मौत

Barabanki News: बाराबंकी के गोंडा गांव में कुछ दिन पहले ही मृतक का चचेरा भाई गांव की एक लड़की को लेकर फरार हो गया था. इसके चलते लड़की पक्ष वाले मृतक के परिजनों से रंजिश रखने लगे थे. 

7 दिन पहले धमकी मिली, बाराबंकी में दबंगों ने युवक पर हाथगोला से किया हमला, मौत

Barabanki News: बाराबंकी के मोहम्मदपुर खाला के गांव गोड़ा में दबंगों ने एक युवक पर हाथगोला से हमला कर दिया. इसमें 26 साल के शैलेंद्र मौर्य की मौत हो गई. पांच साल पहले ही मृतक की शादी हुई थी. परिजनों का कहना है कि 7 दिन पहले ही बेटे को जान से मारने की धमकी मिली थी. अब उसकी हत्‍या कर दी गई. 

गांव के ही दबंगों पर मारने का आरोप 
जानकारी के मुताबिक, मृतक शैलेंद्र मौर्य के चाचा नरेंद्र मौर्य के लड़के ललित मौर्य का विपक्षियों के घर की एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. बीते दिनों दोनों लड़का लड़की घर से भाग भी गए थे. लड़की पक्ष वालों ने पुलिस में तहरीर दी थी. इसके बाद पुलिस ने लड़की को बरामद कर लिया था. वहीं, विपक्षी लगातार शैलेन्द्र मौर्या को धमकियां दे रहे थे. शैलेंद्र मौर्य सिर्फ दोनों पक्षों में समझौता करने की बात कर रहा था. इसीलिए दबंगों ने शाम करीब साढ़े सात बजे उसकी दुकान पर हथगोले से हमला कर दिया. इसमें शैलेंद्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. 

7 दिन पहले मिली थी जान से मारने की धमकी
घटना की सूचना पर कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचीं. मौके पर एसपी, फतेहपुर सीओ समेत तमाम आलाधिकारी भी पहुंचे. परिवार ने गुड्डू सिंह, मेघा इंद्रजीत, बघेल, मुन्ना, राहुल और दीपक पर हाथ गोला चलाने का आरोप लगाया है. वहीं, मृतक के परिजन शव को पोस्टमार्टम के लिए भी भेजने से इनकार कर रहे हैं. परिजनों के अनुसार, 7 दिन पहले इन लोगों ने शैलेंद्र को जान से मारने की धमकी दी थी. घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बन गई है. 

यह भी पढ़ें : सुनो! मैं बीमार हूं, बारात नहीं ला सकता, दूल्हे का अस्पताल से आया फोन, परिजन देखने पहुंचे तो उड़ गए होश

यह भी पढ़ें :  Lucknow News: लखनऊ में ASI पर धनुष-बाण से हमला, 1993 के रेलवे भ्रष्टाचार मामले से जुड़े हैं तार, नौकरी जाने से था आहत
 

TAGS

Trending news

;