Pahalgam Terror Attack Political Reaction: पहलगाम टेरर अटैक को लेकर देश-दुनिया में गुस्सा है. कुंडा विधायक राजा भैया ने कश्मीर टूरिज्म का बॉयकाट करने की अपील की है तो कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि नरमी नहीं अब बलपूर्वक कुचलने की जरूरत है.
Trending Photos
Pahalgam terrorist attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले की देश-दुनिया में निंदा हो रही है. हर कोई निर्दोष पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग कर रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आतंकवादी हमले को कायरतापूर्ण, अक्षम्य और घोर निंदनीय करार दिया. बसपा सुप्रीमो मायावती, अखिलेश यादव, कांग्रेस सांसद इमरान मसूद और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत कई नेताओं ने हमले की निंदा करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है.
नरमी नहीं बलपूर्वक कुचलने की जरूरत - मसूद
इमरान मसूद ने आतंकी हमले को लेकर कहा कि आतंकवाद से किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. इससे बलपूर्वक निपटने की जरूरत है. मसूद ने आतंकियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. कांग्रेस सांसद ने कहा कि वह तीन दिन पहले ही कश्मीर गए थे. वहां बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने आ रहे थे. स्थिति सामान्य लग रही थी लेकिन ऐसी घटना हो गई. कहा - इस मामले पर मेरा रुख बिल्कुल साफ है, आतंकवाद के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए, इससे बलपूर्वक निपटना चाहिए.
राजा भैया ने किया कश्मीर में पर्यटन बहिष्कार का आह्रवान
जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) प्रमुख और कुंडा सीट से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने भी इस कायराना हमले पर गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने कश्मीर में पर्यटन का बहिष्कार करने की बात कही. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट लिखा, "अब अपने पर्यटक भाई बहनों से कहना चाहूंगा कि जब हम अपने बच्चों को गर्मी की छुट्टियों में कश्मीर घुमाने ले जाते हैं तो न सिर्फ अपने परिवार के जीवन को खतरे में डालते हैं बल्कि आतंकवादी, अलगाववादी, जेहादी ताकतों को आर्थिक रूप से मजबूत करते हैं, इतना ही नहीं हम अनजाने में अपने ही ख़िलाफ़ छिड़े ‘जेहाद’ को अपनी ही जेब से फ़ंड करते हैं. डल झील में नावों पर सपरिवार सेल्फी लेकर हम विश्व को ये संदेश देते हैं कि कश्मीर में अमन चैन है, लेकिन आज फिर एक बार असलियत सबके सामने आ गयी. "
आगे लिखा, "इसमें कोई शक नहीं कि कश्मीर में लगभग सभी की मानसिकता अलगाववादी है, कोई प्रत्यक्ष तो कोई परोक्ष रूप से आतंक का समर्थन करता है, और वहां के राजनैतिक दल भी इसका अपवाद नहीं हैं, ऐसे में हम कश्मीर जाकर होटल, भोजन, ख़रीदारी करके उनके अल-जेहाद को ही बल देते हैं. जिन पर्यटकों की उनके परिजनों के सामने बर्बर हत्या की गयी उनकी पैंट उतरवा कर आतंकवादियों ने ये तय किया कि वो मोमिन है या क़ाफ़िर. कलावा देख के और वस्त्र उतारकर धर्म देखने के बाद गोली मारने वाले आतंकियों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि आतंकवाद का मज़हब होता है."
सीएम योगी, अखिलेश, मायावती ने की निंदा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को ‘‘कायरतापूर्ण, अक्षम्य और घोर निंदनीय’’ करार दिया.
बसपा प्रमुख मायावती ने भी ‘एक्स’ पर कहा, "जम्मू-कश्मीर के पर्यटक स्थल पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले में अनेकों लोगों के मारे जाने व घायल होने की घटना अति-दुखद, निन्दनीय व चिन्तनीय। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। सरकार इस घटना को पूरी गंभीरता से लेकर सख्त कार्रवाई करे.’’ अखिलेश यादव ने इस घटना को हृदय विदारक करार देते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले की भयावह तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं. ये हमला हर दृष्टिकोण से निंदनीय है. केंद्र सरकार को सबसे पहले सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने की जरूरत है, तभी स्थानीय निवासियों और पर्यटकों का जीवन सुरक्षित रह सकता है."
यूपी में हाईअलर्ट
पहलगाम आतंकी हमले के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस हाई अलर्ट पर है. यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने सभी पुलिस अधिकारियों को सतर्कता बरतने और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए हैं. आतंकी हमले के मद्देनजर प्रदेश की नेपाल से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा और सभी जिलों के बस स्टेशनों व रेलवे स्टेशनों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए यूपी पुलिस को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है.