काल भी हो महाकाल भी हो तुम... महाशिवरात्रि पर अपनों को भेजें भक्ति भावना से भरे ये संदेश
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2659210

काल भी हो महाकाल भी हो तुम... महाशिवरात्रि पर अपनों को भेजें भक्ति भावना से भरे ये संदेश

Mahashivratri Wishes In Hindi: आज महाशिवरात्रि मनाई जा रही है. यह दिन भगवान शिव और माता पार्वती के पावन विवाह का प्रतीक माना जाता है. इस अवसर पर शिव भक्त उपवास रखते हैं. आपभी महाशिवरात्रि को खास बना सकते हैं. 

Mahashivratri 2025
Mahashivratri 2025

Mahashivratri Wishes In Hindi: आज महाशिवरात्रि मनाई जा रही है. हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि पर्व का बड़ा महत्‍व है. पौराणिक मान्‍यताओं के मुताबिक, फाल्‍गुन मास की कृष्‍ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था. इसके बाद से इस खास तिथि को महाशिवरात्रि के रूप में मनाया जाता है. आपभी महाशिवरात्रि पर अपने दोस्‍तों, करीबियों और रिश्‍तेदारों को शुभकामनाएं भेज सकते हैं. 

महाशिवरात्रि पर भेजें ये संदेश 
ॐ में ही आस्था, ॐ में ही विश्वास, ॐ में ही शक्ति ॐ में ही सारा संसार, ॐ से ही होती हैं अच्छे दिन की शुरुआत. हर हर महादेव, हैप्पी महाशिवरात्रि!

भोलेनाथ की कृपा से आपका जीवन खुशियों से भर जाए. शिव की महिमा आपको नई ऊंचाइयों तक ले जाए. महाशिवरात्रि 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं!

काल भी तुम और महाकाल भी तुम, लोक भी तुम और त्रिलोक भी तुम, शिव भी तुम और सत्य भी तुम! महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं. 

शिव की भक्ति से मन को शांति और जीवन में तरक्की मिले. महाशिवरात्रि 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं!

शिव की महिमा अपरंपार, शिव करते सबका उद्धार, उनकी कृपा आप पर बनी रहे, महाशिवरात्रि 2025 की शुभकामनाएं. 

एक पुष्प, एक बेलपत्र, एक लोटा जल की धार, भोला कर दे सबका उद्धार! महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं!

तन की जाने, मन की जाने, जाने चित की चोरी, उस शिव के हाथ में ही है तेरी-मेरी डोरी. महाशिवरात्रि 2025 की ढेर सारी शुभकामनाएं. 

शिव ही सत्‍य हैं, शिव ही सुंदर, शिव ही सब गुण आगर हैं, भोले दानी भोलेनाथ, शिव जी तो दया के सागर हैं. महाशिवरात्रि 2025 की शुभकामनाएं. 

शिव में ही आस्‍था, महादेव में ही विश्‍वास, आदिशिव ही शक्ति, भोलेनाथ में ही सारा संसार, जय शिव शंभू, जय जय महादेव. महाशिवरात्रि 2025 की ढेर सारी शुभकामनाएं. 

ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो भस्मधारी हूं, भस्म से होता जिनका श्रृंगार, मैं उस शिव शंकर का पुजारी हूं! हैप्पी महाशिवरात्रि 2025!

ये कैसी घटा छाई है. हवा में नई सुर्खी आई है, फैली है जो सुगंध हवा में लगता है महादेव की महाशिवरात्रि आई है. हैप्‍पी महाशिवरात्रि 2025. 

शिव शंकर की जटाओं से बहे गंगाजल आपके जीवन को पवित्र कर दे. महादेव का आशीर्वाद सदा बना रहे. महाशिवरात्रि 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं!

यह भी पढ़ें : Mahashivratri 2025: महादेव का वो मंदिर, जहां पार्वती ने 3 हजार साल की तपस्या, महाशिवरात्रि पर जरूर करें इन पांच मंदिरों के दर्शन

यह भी पढ़ें :  यूपी में महाशिवरात्रि पर बंद रहेंगे स्‍कूल-कॉलेज?, सरकारी कार्यालयों और बैंक में रहेगी छुट्टी

TAGS

Trending news

;