Premanand ji maharaj: प्रेमानंद महाराज अपने निवास की ओर जा रहे थे, इस बीच उनके दर्शन के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटी हुई थी. इस दौरान आश्रम की कुछ दूरी पर जब महाराज पहुंचे तो वहां बने लोहे ढांचा हिलने लगा और गिरता हुआ दिखाई दिया.
Trending Photos
premanand ji maharaj: वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा के दौरान एक बड़ा हादसा होने से बच गया. जब वे अपने आश्रम श्रीराधा केलिकुंज से जा रहे थे तब एक लोहे का ढांचा गिरने लगा, जिसे वहां पर मौजूद श्रद्धालुओं ने संभाल लिया. इससे एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई. इस घटना के बाद श्रद्धालुओं के बीच अफरा-तफरी मच गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस घटना के बाद संत प्रेमानंद महाराज की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा के दौरान हादसा
दरअसल, संत प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा के दौरान रास्ते में कई स्थानों पर स्वागत द्वार बनाए गए थे. बुधवार सुबह संत प्रेमानंद महाराज रमणरेती स्थित अपने श्रीराधाकेलि कुंज आश्रम से चलकर निवास स्थान की ओर भक्तों के साथ पैदल जा रहे थे. तभी आश्रम से कुछ ही दूरी पर लाइट के लिए लगाए गए एंगल फ्रेम गिरने को हुआ. इस ढांचे का संतुलन बिगड़ गया और वह संत के बिल्कुल सामने गिरने ही लगा था. इससे खलबली मच गई.त प्रेमानंद महाराज ने भी सभी को शांत रहने का संदेश दिया और अपनी पदयात्रा जारी रखी. गनीमत रही कि वहां मौजूद लोगों ने उसे गिरने से पहले ही पकड़ लिया. इससे संत प्रेमानंद महाराज और अन्य श्रद्धालुओं को कोई नुकसान नहीं हुआ. इस घटना की वीडियो वहां मौजूद सैकड़ों भक्तों ने बनाया, जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. चौकी प्रभारी रमणरेती लोकेंद्र ने बताया कि भीड़ के कारण फ्रेम झुक गया था, उसे संभाल लिया गया.
वीडियो हो रहा वायरल
जब यह घटना हुई तो भक्त भी एक बार को घबरा गए. लेकिन गनीमत रही कि कोई भी बड़ा हादसा नहीं हुआ. प्रेमानंद महाराज के सोशल मीडिया पर करोड़ों की संख्या में शिष्य हैं, जिसमें प्रेमानंद महाराज को सोशल मीडिया का महाराज भी कहा जाता है. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. इस घटना के बाद प्रशासन और पदयात्रा आयोजकों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं. श्रद्धालुओं ने सुरक्षा में लापरवाही पर चिंता जताई है.
संत प्रेमानंद की पदयात्रा में आया संकट टला? देखें कैसे सिर के ऊपर लटका लोहे का ढांचा थमा.....