Moradabad News: बुर्के वाली महिला से अश्लील हरकत करने वाले का हाफ एनकाउंटर, आरोपी बोला- प्लीज बचा लो सर, अब कभी नहीं होगी गलती
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2867938

Moradabad News: बुर्के वाली महिला से अश्लील हरकत करने वाले का हाफ एनकाउंटर, आरोपी बोला- प्लीज बचा लो सर, अब कभी नहीं होगी गलती

Moradabad Encounter:  मुरादाबाद जिले में सरेराह महिला से छेड़खानी करने वाले आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. पुलिस और आरोपी के बीच यह मुठभेड़ नागफनी थाना क्षेत्र के नट बाबा मंदिर के पास हुई.

 

Moradabad News
Moradabad News

मुरादाबाद(आकाश शर्मा): यूपी के मुरादाबाद जिले में सरेराह महिला से छेड़खानी करने वाले आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. पुलिस और आरोपी के बीच यह मुठभेड़ नागफनी थाना क्षेत्र के नट बाबा मंदिर के पास हुई. आरोपी के पैर में गोली लगी है. जिसे इलाज के लिए अस्पतला में भर्ती कराया गया. पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी अस्पताल में पुलिस को देखते ही माफी मांगने लगा. आरोपी ने बीते दिन एक बुर्के वाली महिला से अश्लीलता की थी.

जवाबी फायरिंग में लगी गोली
घटना नागफनी थाना क्षेत्र की उस वक्त की है. जब पुलिस ड्रोन की अफवाहों कों लेकर क्षेत्र मे लोगो कों जागरूक कर चेकिंग कर रही थी. उसी वक्त सामने से आते अज्ञात बाइक सवार कों रोकने का प्रयास करने पर बाइक सवार भागने लगा और कुछ दूर जाकर बाइक फिसलने से गिर गया. आरोपी युवक ने भागते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी युवक के पैर में गोली लगी.

छेड़खानी के लगे आरोप
घायल आरोपी को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज जारी है. पुलिस पूछताछ में आरोपी बोला- मुझे लगा था पुलिस मुझे छेड़खानी के मामले में तलाश कर रही है मैं इसलिए भागा. जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक ने कुछ दिनों पूर्व में भी 2 अलग-अलग 2 महिलाओं के साथ अश्लीलता भरी छेड़खानी की घटनाओं को अंजाम दिया था. आरोपी युवक आदिल कांठ थाना क्षेत्र का रहने वाला है जो की नागफनी थाना क्षेत्र के डिप्टी गंज मे एक निजी हॉस्पिटल मे नर्सिंग का काम करता है. 

पुलिस के आगे गिड़गिड़ाता दिखा
यही नहीं जब अस्पताल में आरोपी आदिल को इलाज को भर्ती कराने के बाद एसपी सिटी और सीओ कोतवाली अस्पताल पहुंचे तो वह कान पकड़ कर माफ़ी और रहम की भीख मांगने लगा. बिस्तर पर पड़ा-पड़ा कान पकड़ कर आरोपी आदिल कहने लगा - बचा लों सर सॉरी..गलती हो गयी मुझसे..जिंदगी मे अब कभी ऐसी गलती नहीं करूंगा. एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह के मुताबिक आरोपी के पास से बिना नंबर की बाइक, एक तमंचा व जिंदा एवं खोखा कारतूस भी बरामद हुए हैं.

 

TAGS

Trending news

;