Good News! यूपी में लेखपाल की बंपर भर्ती, योगी सरकार ने युवाओं के लिए खोला नौकरी का पिटारा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2775318

Good News! यूपी में लेखपाल की बंपर भर्ती, योगी सरकार ने युवाओं के लिए खोला नौकरी का पिटारा

UP Lekhpal Bharti: उत्‍तर प्रदेश में खाली पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. इससे पहले राजस्‍व विभाग ने लेखपाल के पदों को भरने के लिए प्रस्‍ताव तैयार कर लिया है. लेखपाल भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को जल्‍दी गुड न्‍यूज मिलने वाली है.  

Lekhpal Bharti 2025
Lekhpal Bharti 2025

UP Lekhpal Bharti 2025: यूपी में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्‍छी खबर है. योगी सरकार प्रदेश में बड़े पैमाने पर लेखपालों की भर्ती करने जा रही है. योगी सरकार राजस्‍व विभाग में लेखपाल के 7994, कनिष्‍ठ सहायक के 1756 और तहसीलदार के 300 पदों पर भर्ती करने जा रही है. लेखपाल के लिए 12वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं. 

लेखपाल के 7994 पदों पर भर्ती की तैयारी
दरअसल, सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने प्रदेश में खाली पदों को भरने का निर्देश दे दिया है. इसके बाद राजस्‍व विभाग ने लेखपाल के पदों को भरने का प्रस्‍ताव तैयार कर लिया है. राजस्‍व विभाग के मुताबिक, लेखपाल के 7994 पदों, कनिष्‍ठ सहायक के 1756 पदों और तहसीलदार के तीन सौ पदों पर भर्ती की जाएगी. राजस्‍व विभाग इन पदों को भरने के लिए प्रस्‍ताव तैयार कर लिया है. अब इसे संबंधित आयोगों को भेजा जाएगा. 

आयोग को भेजा जाएगा प्रस्‍ताव 
आयोग और शासन से अनुमति मिलते ही खाली पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. राजस्व विभाग के मुताबिक, लेखपाल और कनिष्ठ सहायक के पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी. वहीं, तहसीलदार के 300 पद प्रमोशन के जरिए भरे जाएंगे. बता दें कि लेखपाल की भर्ती यूपी अधिनस्‍थ सेवा चयन बोर्ड की ओर से परीक्षा कराई जाएगी. लेखपाल भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होना आवश्यक है. 

यूपी में लेखपाल को कितनी मिलती है सैलरी? 
जानकारी के मुताबिक, उत्‍तर प्रदेश में 7वें वेतनमान के अनुसार लेखपाल की सैलरी 15000 से 60000 के बीच होती है. इसमें 2000 रुपये ग्रेड पे भी शामिल होता है. इसके अलावा अतिरिक्त भत्ते जैसे महंगाई भत्ता (डीए), मकान किराया भत्ता (एचआरए), और यात्रा भत्ता (टीए) भी दिए जाते हैं. 

यह भी पढ़ें : आयुष विभाग में नौकरी का शानदार मौका, 4350 पदों पर होगी भर्ती, प्रोफेसर से लेकर नर्स तक सीधी भर्ती

यह भी पढ़ें :  UP Homeguard Bharti 2025: यूपी में होमगार्ड जवानों की भर्ती के लिए अब ज्यादा लगानी पड़ सकती है दौड़! गठित होगा अलग Bharti बोर्ड!

TAGS

Trending news

;