UP Rojgar Mela: अगर आप उत्तर प्रदेश के युवा हैं और प्राइवेट सेक्टर में नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो प्रदेश के इन दो जिलों में रोजगार मेले आपके लिए शानदार मौके हैं. आइए जानते हैं इन दोनों जिलों के बारे में...
Trending Photos
UP Rojgar Mela 2025: उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के सुनहरे अवसर सामने आ रहे हैं. प्रदेश के दो प्रमुख शहरों रामपुर और मेरठ में अप्रैल के मध्य में बड़े पैमाने पर रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है, जहां युवाओं को प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी पाने का मौका मिलेगा.
रामपुर में 16 अप्रैल को ITI कैंपस में रोजगार मेला
रामपुर जनपद के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) में 16 अप्रैल 2025 को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले में प्रमुख कंपनी CNH इंडस्ट्रियल (न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर निर्माता) हिस्सा ले रही है.
योग्यता और शर्तें
उम्मीदवार की उम्र 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
लंबाई कम से कम 5 फीट 5 इंच और वजन 55 किलो जरूरी.
ITI ट्रेड: डीजल मैकेनिक, ट्रैक्टर मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, फिटर, टर्नर, पेंटर जनरल, मैशिनिस्ट आदि.
सुविधाएं और वेतन
स्टाइपेंड: 13,370 रुपये प्रति माह + 1,000 रुपये अटेंडेंस अलाउंस
2 लाख तक का मेडिकल इंश्योरेंस
मुफ्त कैंटीन, सेफ्टी शूज, यूनिफॉर्म और चाय-नाश्ता
कार्य समय: तीन शिफ्टों में (सुबह 6 से 2:30, दोपहर 2:30 से रात 11, रात 11 से सुबह 6)
मेरठ में 17 अप्रैल को सेवायोजन कार्यालय परिसर में रोजगार मेला
मेरठ में 17 अप्रैल 2025 को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर में रोजगार मेले का आयोजन होगा. इस आयोजन में फ्लिपकार्ट सहित कई कंपनियां भाग लेंगी, जिनके लिए क्वेसकार्प एजेंसी के माध्यम से भर्ती की जाएगी.
पद और चयन प्रक्रिया
कुल 500 पदों के लिए इंटरव्यू होंगे
इंटरव्यू में चयनित युवाओं को मौके पर ही जॉइनिंग लेटर मिलेगा.
योग्यता और वेतन
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट
वेतन: 12,000 रुपये से 17,000 रुपये प्रति माह (योग्यता के अनुसार)
अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी.
दस्तावेज और रजिस्ट्रेशन
रजिस्ट्रेशन रोजगार संगम पोर्टल पर करें.
ऑन-द-स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी होगी.
साथ लाएं: 5 पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षिक दस्तावेज.
और पढे़ं:
यूपी में युवाओं के लिए गुड न्यूज, बैंक में निकली बंपर भर्ती, जाने आवेदन की तारीख और प्रक्रिया
UP Teacher Bharti: यूपी के 4512 ऐडेड स्कूलों में शिक्षकों की होगी बंपर भर्ती, खाली हैं 13,206 पद