Agniveer Bharti 2025: अग्निवीर रैली भर्ती को लेकर नया अपडेट सामने आया है. बताया जा रहा है कि अग्निवीर भर्ती रैली की लिखित परीक्षा के बाद अब फिजिकल टेस्ट को लेकर तैयारियां पूरी हो गई है. जानिए कब जारी होगा शेड्यूल?
Trending Photos
Agniveer Bharti 2025: अग्निवीर बनने का सपना देखने वालों के लिए अच्छी खबर है. बताया जा रहा है कि अग्निवीर भर्ती रैली की लिखित परीक्षा के बाद अब फिजिकल टेस्ट की तैयारियां पूरी हो गई है. जिसका जल्द ही शेड्यूल जारी हो जाएगा. 16 जुलाई को इस मामले में मुख्यालय क्षेत्रीय सेना भर्ती कार्यालय (यूपी व उत्तराखंड) लखनऊ के जोनल रिक्रूटिंग ऑफिसर मेजर जनरल मनोज तिवारी ने प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह से मुलाकात की.
फिजिकल फिटनेस टेस्ट की तैयारी
इस मुलाकात के दौरान राज्य में होने वाली भर्ती रैलियों की तैयारी के बारे में पूरी जानकारी दी गई. आपको बता दें, 30 जून से 10 जुलाई तक अग्निवीर के कई श्रेणियों की सामान्य प्रवेश लिखित परीक्षा हुई थी. अब भर्ती रैली की तैयारियां शुरू हो गई है. जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में सफल होंगे, उनका फिजिकल फिटनेस टेस्ट होगा. जिसमें दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, बीम शामिल है.
कितने हैं सेना भर्ती कार्यालय?
फिर शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच होगी. इसके लिए सभी सेना भर्ती ऑफिस की अलग-अलग भर्ती रैली तारीख के आधार पर शेड्यूल जारी होगी. मुख्यालय क्षेत्रीय सेना भर्ती ऑफिस के अंतर्गत पर कुल 9 सेना भर्ती दफ्तर आते हैं. इनमें उत्तर प्रदेश में 6 लखनऊ, अमेठी, बरेली, आगरा, मेरठ और वाराणसी में है. जबकि, उत्तराखंड में तीन अल्मोड़ा, लैंसडाउन और पिथौरागढ़ में आते हैं.
यह भी पढ़ें: PET 2025: कब होगी PET 2025 की परीक्षा, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने बता दी डेट