New Govt. Jobs in UP: प्रदेश में गांव-गांव तक चिकित्सा सुविधाएं पहुंचाने और चिकित्सा पद्धति को बेहतर करने के लिए योगी सरकार जल्द ही आयुष विभाग में 4350 रिक्त पदों पर भर्ती करने जा रहा है.
Trending Photos
Lucknow News: आयुष विभाग में अब नर्स, डॉक्टर से लेकर प्रोफेसर तक किसी की कमी नहीं रहेगी.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर आयुष विभाग में खाली पड़े हजारों पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. आयुर्वेद, यूनानी और होम्योपैथिक चिकित्सा सेवाओं को सशक्त करने के उद्देश्य से विभाग जल्द ही 4350 रिक्त पदों पर नियुक्तियां करेगा. इन पदों में प्रोफेसर, लेक्चरर, चिकित्साधिकारी, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, औषधि नियंत्रक सहित अन्य तकनीकी व प्रशासनिक पद शामिल हैं.
अधिकांश पदों पर सीधी भर्ती
आयुष विभाग के प्रमुख सचिव रंजन कुमार के अनुसार, कुछ पदों को पदोन्नति के जरिए भरा जाएगा, जबकि अधिकांश पर सीधी भर्ती की जाएगी. भर्ती प्रक्रिया को तेज करने के लिए संबंधित अधियाचन भेज दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि विभागीय समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी रिक्त पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरने के निर्देश दिए थे ताकि राज्य में आयुष चिकित्सा सुविधाएं और प्रभावशाली बन सकें.
कितने-कितने पद खाली हैं
वर्तमान में आयुर्वेद चिकित्सा सेवा में कुल 7,233 स्वीकृत पदों में से 3,025 पद रिक्त हैं. यूनानी चिकित्सा सेवा में 462 पदों में से 161 खाली हैं, जबकि होम्योपैथिक चिकित्सा सेवा में 3,818 स्वीकृत पदों में से 1,164 पदों पर कोई तैनाती नहीं है.
गौरतलब है कि राज्य सरकार आयुष चिकित्सा को गांव-गांव पहुंचाने के लिए नए कॉलेजों की स्थापना, डिजिटल हेल्थ सुविधाओं का विस्तार और आयुष पद्धति को नवाचार से जोड़ने पर कार्य कर रही है.आयुष विभाग देश की पारंपरिक चिकित्सा प्रणालियों—आयुर्वेद, योग, यूनानी, सिद्धा और होम्योपैथी—को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभा रहा है.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें: यूपी में दो लाख युवाओं के लिए खुलेंगे रोजगार के द्वार, सरकार दिलाएगी चार हफ्तों की ये ट्रेनिंग